Dhurandhar Beat Ss Rajamouli RRR: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। जिस तरह से फिल्म लगातार कमाई कर रही है, उसने न सिर्फ हालिया रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ा है, बल्कि अब इसने डायरेक्टर एसएस राजामौली की मेगा-ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ के भी रिकॉर्ड को भी मात दे दी है।
फिल्म ने मंगलवार तक 781.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और अब इसके बुधवार के कलेक्शन को देखे, तो फिल्म ने राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को पछाड़ दिया है। इसकी खास वजह ‘धुरंधर’ की कहानी और स्टार्स का अभिनय है। बता दें कि अब यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट ने नंबर 4 पर आ गई है। इसके आगे अब बस तीन फिल्में हैं, जिनके बारे में आप खबर में आगे पढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘मुजरा देखने आए हो?’ – कपिल शर्मा ने बताया सिर पर रहता है नेटफ्लिक्स का दबाव: ‘हिसाब देना होता है’
‘धुरंधर’ ने तोड़ा ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड
ओपनिंग डे से शानदार कमाई कर रही ‘धुरंधर’ की तारीफें हर जगह हो रही है। फिल्म क्रिटिक्स, दर्शक से लेकर बड़े-बड़े फिल्म निर्माता और निर्देशक मूवी देखने के बाद अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। अब इसके कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने बुधवार शाम 2 बजे तक कुल 782.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ एसएस राजामौली की मूवी ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड भी टूट गया है। बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम 782.2 करोड़ का बिजनेस किया था।
इन तीन फिल्मों से पीछे ‘धुरंधर’
‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही अब रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ सिर्फ तीन फिल्मों से पीछे है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम ‘पुष्पा 2’ का है, जो 1234.1 करोड़ कमाकर नंबर वन पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1030 करोड़ कमाए। फिर नंबर तीन पर यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ है, जिसने 859.7 करोड़ का बिजनेस किया था।
ऐसे में अब ‘धुरंधर’ की निगाहें यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला। दरअसल, दोनों फिल्मों के बीच का मार्जिन काफी ज्यादा है और अब ‘धुरंधर’ की कमाई में भी सुस्ती आ गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसी महीने के आखिर में ‘बॉर्डर 2’ भी आने वाली है, जिसके बाद ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर और स्लो हो सकती है।
