आदित्य धर की निर्देशित धुरंधर की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रही है। रणवीर सिंह ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई है, लेकिन उनके किरदार से ज्यादा अक्षय खन्ना के रोल का जिक्र हो रहा है। रहमान डकैत की भूमिका में अक्षय ने तारीफ के काबिल काम किया है। मूवी में एंट्री सॉन्ग पर उनका डांस स्टेप भी खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा, धुरंधर से उनके ज्यादातर सभी सीन्स को पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े किस्सों को सुनने में भी लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

रहमान डकैत का किरदार निभाना अक्षय खन्ना के लिए आसान नहीं था। इस बात का अंदाजा हालिया अपडेट से लगाया जा सकता है कि उन्हें इस रोल के लिए शूटिंग के दौरान एक एक्ट्रेस से सात थप्पड़ खाने पड़े थे। आइए जानते हैं कि यह किस्सा किस सीन से जुड़ा है और इसका फिल्म में क्या महत्व रहा है?

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर मूवी में नवीन कौशिक ने डोंगा का किरदार निभाया है, जो रहमान के गिरोह के सदस्य हैं। इस बीच अब उन्होंने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि एक सीन के दौरान अक्षय खन्ना को सात बार थप्पड़ खाने पड़े थे। यह बात इसलिए ज्यादा चर्चा में आ गई है, क्योंकि उन्हें केवल एक सीन की शूटिंग के लिए सात बार थप्पड़ खाने पड़े थे। खास बात है कि ऐसा करने वाली कोई और नहीं, बल्कि टीवी की दुनिया की एक मशहूर अभिनेत्री हैं।

यह भी पढ़ें: Akhanda 2 Collection: ‘धुरंधर’ की राह पर चली नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म, दूसरे दिन किया शॉकिंग कलेक्शन

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने मारे थे अक्षय खन्ना को थप्पड़

धुरंधर फिल्म की शुरुआत में एक सीन है, जिसमें उल्फत (सौम्या टंडन) अपने बेटे की मौत होने के बाद पति रहमान डकैत पर गुस्सा निकाली नजर आती है। जब उन्हें अपने बेटे की मौत से जुड़ी जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचती है और वहां जाकर रहमान डकैत के किरदार में अक्षय खन्ना के गाल पर थप्पड़ जड़ देती है।

नवीन कौशिक ने सीन से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कहा, इस सीन को सात बार शूट किया गया था। अक्षय सर ने सीन को और ज्यादा दमदार बनाने के लिए कई बार रीटेक लिए। इस वजह से उन्हें कई बार थप्पड़ खाने पड़े, लेकिन उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के सीन को पूरा किया।

नवीन ने आगे बताया कि ‘अक्षय सर और आदित्य सर ने सौम्या को इस बारे में समझाया था कि उन्हें अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाना है और बिल्कुल भी इस बारे में नहीं सोचना है कि उनके सामने कोई बड़ा स्टार खड़ा है। इस वजह से अक्षय को फिल्म के लिए 7 थप्पड़ गाल पर खाने पड़े थे।