आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और यह मूवी अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में करोड़ों का कारोबार कर कई अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ इस मूवी में काम करने वाले एक स्टार ने बताया है कि सेट पर इन दोनों अभिनेताओं का व्यवहार कैसा होता था।

सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को सारा श्रेय देना थोड़ा नाइंसाफी है। यह बात कहने वाले कोई नहीं, बल्कि रहमान डकैत के करीबी सहयोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ही हैं। नवीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि रणवीर सिंह ने फिल्म में कहीं ज्यादा मुश्किल काम किया। रणवीर ने अपनी पहचान बनी ऊर्जा को काबू में रखते हुए बेहद सधी हुई, शांत और लगभग एक-सी टोन में परफॉर्मेंस दी, जो पूरी फिल्म में बनाए रखना आसान नहीं था।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: मंडे टेस्ट में अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ फेल हुई या पास? 32वें दिन ‘धुरंधर’ की रफ्तार हुई धीमी

क्या बोले नवीन कौशिक?

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए नवीन ने रणवीर और अक्षय के साथ काम करने के बारे में बात की और सेट पर उनके आपसी तालमेल, व्यवहार के बारे में भी बताया। नवीन ने कहा, “सेट पर रणवीर हमेशा हमारे साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करते थे। वहीं, दूसरी तरफ अक्षय खन्ना थोड़ी दूरी बनाए रखते थे। शायद इसलिए क्योंकि वह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री असल जिंदगी में भी वैसी ही थी। आप सभी गैंग के सदस्यों को एक साथ बैठे, हंसते और मजे करते हुए देखेंगे, जबकि रहमान डकैत थोड़ा अलग बैठता था। पूरे शूट के दौरान ऐसा ही था।”

इसके आगे नवीन ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा, “अगर हम उनसे (अक्षय) बात करने जाते थे, तो वह बहुत प्यार से बात करते थे, लेकिन बात खत्म होने के बाद वह अपनी दुनिया में वापस चले जाते थे और हम भी। मुझे नहीं पता कि यह मेथड एक्टिंग थी या नहीं, लेकिन रहमान डकैत की तरह, जो चुप रहता है, देखता है और जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है, अक्षय सर असल लाइफ में भी काफी वैसे ही थे। वह सेट पर होने वाले शोर-शराबे से दूर रहते थे और सिर्फ अपने किरदार पर ध्यान देते थे।”

रणवीर सिंह का था ऐसा बिहेव

इसके आगे नवीन ने रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए बताया कि रणवीर और उनके किरदार ‘हमजा’ के बीच एक बड़ा अंतर था। एक्टर ने कहा, “हमजा’ रणवीर से बिल्कुल अलग है। रणवीर एनर्जी का एक गोला है, हजार वोल्ट का इलेक्ट्रिक करंट। जब भी वह सेट पर होते हैं, वह सबसे मिलते हैं। उन्हें लोग आलस में बैठे हुए पसंद नहीं हैं। ये दोनों किरदार ‘हमजा’ और ‘रहमान’ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।

हर बार जब डायरेक्टर ‘कट’ कहते थे, तो रणवीर तुरंत अपने असली रूप में आ जाते थे, जब तक कि वह कोई बहुत सीरियस सीन न हो। उनमें शुरू से आखिर तक बच्चों जैसी जिज्ञासा थी और बिल्कुल भी मैं एक बड़ा स्टार हूं’ वाले नखरे नहीं थे।”

लास्ट में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह नाइंसाफी है। अक्षय सर ने निस्संदेह एक आइकॉनिक किरदार बनाया है, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। लेकिन रणवीर ने एक एक्टर के तौर पर जो किया है… छोटी-छोटी बारीकियां, उनकी आवाज का मॉड्यूलेशन—जो इंसान असल लाइफ में इतना एनर्जेटिक है, वह उन सबको दबाकर बिल्कुल उल्टा किरदार निभाए, यह बहुत मुश्किल है।”

एक खास सीन का जिक्र करते हुए नवीन ने कहा, “मशहूर ‘FA9LA’ गाने में सभी लोग डांस कर रहे हैं, सिर्फ रणवीर सिंह को छोड़कर। ऐसे मौके पर खुद को रोककर रखना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि अक्षय सर की मौजूदगी इतनी प्रभावशाली थी। रणवीर का किरदार जानबूझकर दबा हुआ रखा गया है। वह ध्यान खींचने की कोशिश नहीं करता। फिल्म में कमान सबसे पहले अक्षय के हाथ में है, उसके बाद दानिश का नंबर आता है।

अगर रणवीर में ईगो होता, तो वह आसानी से खुद पर फोकस खींच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। एक असुरक्षित अभिनेता ऐसा करता। रणवीर अपने किरदार के प्रति ईमानदार रहे और उन्होंने किसी और को चमकने का मौका दिया।” वहीं, दोनों स्टार्स के बीच इक्वेशन के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, “रणवीर और अक्षय के सेट पर बहुत अच्छे संबंध थे। उन्होंने साथ में रिहर्सल की, एक-दूसरे का ख्याल रखा। चाहे वह रिहर्सल के दौरान हो या कुर्सियां लगाने जैसी छोटी-मोटी बात हो। वे बहुत अच्छे सहयोगी थे।”

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘दिमाग चकरा गया’, विवेक अग्निहोत्री ने ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोले- मैंने यह फिल्म…