Dhurandhar Actor’s Fees: ‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हो रही है। ये एक स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे आदित्य धर ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और अक्षय खन्ना को नेगेटिव किरदार में दिखाया है। फिल्म का हीरो जितना सुर्खियों में उससे ज्यादा विलेन की चर्चा हो रही है। अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है और इसे उनके फिल्मी करियर का सबसे बेहतरीन किरदार बताया जा रहा है। वहीं रणवीर सिंह ने हमज़ा अली मज़ारी का किरदार निभाया है। अगर बात स्क्रीन प्रेजेंस की करें तो कहा जा रहा है कि रणवीर की लाइमलाइट भी अक्षय ने लूट ली है। हालांकि दोनों के ही किरदार अपने आप में जबरदस्त हैं। ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर दोनों ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की है।
धुरंधर के लिए रणवीर सिंह की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने किरदार के लिए रणवीर सिंह को करीब 30 से 50 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। यह जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया और गुडरिटर्न्स की रिपोर्ट्स में सामने आई है। फिल्म में रणवीर सिंह ने एक खतरनाक भारतीय खुफिया एजेंट की भूमिका निभाई है। उनका किरदार दुश्मनों के बीच ‘द रैथ ऑफ गॉड’ (भगवान का प्रकोप) के नाम से कुख्यात है। कहानी में उनका रोल आतंकवादी संगठनों और संगठित अपराध की अंधेरी और गुप्त दुनिया तक जाता है। रणवीर सिंह को इस दमदार और इंटेंस अभिनय के लिए खूब तारीफें और तालियां मिलीं। उनकी भारी-भरकम फीस इस बात को भी दर्शाती है कि वह आज बॉलीवुड के सबसे बड़े और भरोसेमंद स्टार्स में गिने जाते हैं।
अक्षय खन्ना फीस
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत नाम के किरदार में अभिनय किया, जो पाकिस्तान का क्राइम लॉर्ड और राजनीतिज्ञ है। उनके इस रोल के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें लगभग ₹2.5 करोड़ की फीस मिली थी।
यह भी पढ़ें: ‘एक्टिंग होती नहीं मुझसे’, खुद के बारे में क्या बोल गए सलमान खान? कभी कभी जब मैं रोता हूं….
संजय दत्त की फीस
फिल्म में संजय दत्त ने पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी एसपी चौधरी असलम का किरदार निभाया है। इस भूमिका के लिए उन्हें दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त इस फिल्म के दूसरे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं। न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इस रोल के लिए करीब ₹10 करोड़ की फीस दी गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत करेंगे?’, हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर बोले जावेद अख्तर
अर्जुन रामपाल की फीस
फिल्म धुरंधर में अर्जुन रामपाल ने एक ISI अधिकारी की भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि उनका किरदार कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी इल्यास कश्मीरी से ढीले तौर पर प्रेरित है, जो कई आतंकी हमलों और साजिशों से जुड़ा रहा है। इस भूमिका के लिए अर्जुन रामपाल को करीब ₹1 करोड़ की फीस मिली थी।
आर. माधवन की फीस
आर. माधवन फिल्म में भारतीय नौकरशाह अजय सान्याल के किरदार में नजर आते हैं। शैतान अभिनेता को इस अहम भूमिका के लिए लगभग ₹9 करोड़ की फीस दी गई थी।
