रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ भले ही 3 घंटे 34 मिनट लंबी थी, लेकिन इसकी भव्यता और दमदार कहानी ने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा। फिल्म के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद अब फैंस बेसब्री से इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च को रिलीज होने वाली है। अब फिल्म के निर्माता आदित्य धर ने दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
‘धुरंधर’ को दो हिस्सों में बनाया गया है और पहले भाग के अंत में दूसरे भाग की झलक भी दिखाई गई थी। हालांकि अब तक मेकर्स ने न तो सीक्वल का आधिकारिक टाइटल घोषित किया है और न ही कोई अलग प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया है। माना जा रहा था कि ‘बॉर्डर 2’ के साथ ‘धुरंधर 2’ का टीजर सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Border 2 Review LIVE
इसी बीच शुक्रवार सुबह निर्देशक आदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा संकेत दिया। टीजर को लेकर पूछे गए सवाल पर आदित्य धर ने लिखा, “टीजर कुछ ही दिनों में आएगा।” हालांकि उन्होंने तारीख साफ नहीं की, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि टीजर 26 जनवरी को रिलीज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’, सैयारा’ ने 300% से ज्यादा रिटर्न देकर सबको चौंकाया
‘धुरंधर 2‘ को पहले से ही 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में गिना जा रहा है। पहले भाग ने दुनियाभर में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था और सीक्वल से इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। खास बात यह है कि आमतौर पर फिल्मों के सीक्वल पहले भाग की रिलीज़ के बाद शूट होते हैं, लेकिन धुरंधर को एक साथ शूट किया गया था, जिससे दोनों फिल्मों को महज़ तीन महीने के अंतर में रिलीज़ करना संभव हो पाया।
फिल्म की रिलीज यश स्टारर टॉक्सिक से टकराने वाली है, जो उसी दिन सिनेमाघरों में आएगी। जहां धुरंधर सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हुई थी, वहीं धुरंधर 2 को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे यह टॉक्सिक के लिए और बड़ी चुनौती बन सकती है।
यह भी पढ़ें: 70 के दशक की ‘धुरंधर’ थी मल्टी स्टारर ‘शोले’, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि विक्की कौशल फिल्म उरी के अपने किरदार में कैमियो करते नजर आ सकते हैं, लेकिन मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि पहले भाग के अंत में मारे गए अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के फ्लैशबैक सीन सीक्वल में दिखाए जा सकते हैं। दर्शकों ने इस किरदार को खासा पसंद किया था, हालांकि इस पर भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। ‘धुरंधर 2’ में रणवीर सिंह के अलावा आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
