आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ हाल ही में रिलीज हुई है और फिल्म की रिलीज से पहले CBFC बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा था, जिसमें बिजनेस वुमन को बिजनेस पर्सन, माइकल जैक्सन की जगह लवबर्ड्स और एक सीन में जहां कमल का विज़ुअल था उसकी जगह लोटस शब्द के इस्तेमाल की बात कही थी। इसके अलावा कमिटी ने फिल्म के पुराने डिस्क्लेमर को हटाकर नया डिस्क्लेमर जोड़ने को कहा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का कोट शामिल हो। अब इस पर मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने तंज कसा है।
‘हर जगह मोदी घुसा दो’- ध्रुव राठी
ध्रुव राठी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं,
”आमिर खान की एक फिल्म रिलीज हुई है सितारे ज़मीन पर, बहुत ही बढ़िया फिल्म है लेकिन एक बात से मुझे बड़ी दिक्कत है। इस आर्टिकल को देखा इंडिया के सेंसर बोर्ड ने ऑर्डर दिया फिल्म को कि फिल्म के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कोट डालो। सोचकर देखो जिस फिल्म का पॉलिटिक्स से दूर-दूर तक कोई लेना देना भी नहीं है, उस फिल्म में भी जबरदस्ती मोदी घुसा दो।’’
ध्रुव राठी आगे कहते हैं,
”वैसे भी आजकल आधी से ज्यादा फिल्में, जो सिनेमाहॉल में रिलीज होती हैं, उसमें बीजेपी का प्रोपेगेंडा कूट-कूटकर भरा होता है। उन्होंने एक साफ-सुथरी फिल्म को भी नहीं छोड़ा। यहां भी मोदी घुसा दो। वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी मोदी घुसा दो। ट्रेन टिकट में भी मोदी घुसा दो। हर शहर के हर चौराहे पर दस होर्डिंग्स में मोदी का चेहरा लगा हुआ है तुम्हें यहां पर भी मोदी घुसाना है। यहां पर भी मोदी का कोट डालना है।’’
ध्रुव ने आगे कहा,
”मैं बता रहा हूं तुम इसी तरह से फोर्स करते रहोगे ना तो मैं भी हर वीडियो में मोदी का फोटो डाल सकता हूं।’’
ध्रुव ने कहा कि देश को नॉर्थ कोरिया मत बनाओ।
आगे ध्रुव राठी ने पीएम मोदी के कुछ वीडियोज शेयर करते हुए कहा है कि मैं अपने मौसम और मैथ्स वाले वीडियोज में इनका इस्तेमाल करूंगा। यहां आप ध्रुव राठी का पूरा वीडियो देख सकते हैं।
बात करें सितारे ज़मीन पर की तो आमिर खान की ये फिल्म 2018 के स्पेनिश ड्रामा कैंपियोनेस का रीमेक है, इस फिल्म का उद्देश्य न्यूरोडाइवर्सेंस के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म में आमिर खान के काम की खूब सराहना हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार शुरुआत की और दूसरे दिन 86% का जंप लिया, पहले दिन फिल्म ने जहां 11.7 करोड़ का बिज़नेस किया वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ₹19.9 करोड़ की कमाई की। फिल्म के शानदार रिव्यूज़ और वर्ड ऑफ माउथ से प्रेरित होकर लोग फिल्म देखने जा रहे हैं। फिल्म ने दो दिनों में 31.6 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे ज़मीन पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में हैं। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। सितारे ज़मीन पर का स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।