Dhruv Rathee On Dhurandhar Trailer: जाने-माने यूट्यूबर ध्रुव राठी अक्सर देश-विदेश में चल रहे मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं और उन पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं, जो उनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं और उन्हें प्यार देते हैं। फिलहाल ध्रुव किसी अन्य वजह से लाइमलाइट में हैं। दरअसल, उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर देखा, जो मंगलवार को रिलीज हुआ था।

इसके बाद यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी तीखी आलोचना की है। सिर्फ इतना ही नहीं, ध्रुव ने ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में हिंसा दिखाने के तरीके को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर पर हमला भी बोला है। चलिए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा है लाडले का नाम

ध्रुव राठी ने लिखी ये बात

यूट्यूबर राठी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आदित्य धर ने बॉलीवुड में घटियापन की हदें पार कर दी हैं। उनकी ताजा फिल्म के ट्रेलर में दिखाई गई जबरदस्त हिंसा, खून-खराबा और यातनाएं आईएसआईएस के सिर कलम करने वालों को देखकर उसे ‘मनोरंजन’ कहने के बराबर हैं। पैसों के लिए उनकी हवस इतनी बेकाबू है कि वे जानबूझकर युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर भर रहे हैं।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “उन्हें खून-खराबे की आदत डाल रहे हैं और अमानवीय यातना को अच्छा दिखा रहे हैं। अब सेंसर बोर्ड के लिए यह मौका है कि वह बताए कि उन्हें ज्यादा दिक्कत किससे है। लोगों के स्क्रीन पर किस करने से या किसी इंसान को जिंदा चमड़ी उधेड़ते दिखाने से?”

बता दें कि राठी खासतौर पर ट्रेलर के उस सीन का जिक्र कर रहे हैं, जहां अर्जुन रामपाल खलनायक बन अपने दुश्मन के शरीर में जंजीरे डालकर उसे प्रताड़ित कर रहा है। वहीं, अक्षय खन्ना का किरदार, अन्य किरदार भी अपने दुश्मनों की बेरहमी से हत्या करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान ने शादी में किया ‘ओ ओ जाने जाना’ पर डांस, फैंस ने कर दी ये डिमांड