Dhoom 4, Akshay Kumar : अक्षय कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अक्षय कुमार बाइक में नजर आ रहे हैं। अक्षय की इस बाइक वाली तस्वीर को देख कर अक्की फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि अब जल्द ही अक्षय कुमार फिल्म धूम 4 (Dhoom 4) के सीक्वल में नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के साथ साथ ये बात भी ट्रेंड कर रही है कि अक्षय अब धूम की अगली सीरीज में विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। बता दें, अभी तक Dhoom की तीनों सीरीज में पहले जॉन अब्राहिम, ऋतिक रोशन और फिर आमिर खान विलेन बने नजर आए थे। अब कहा जा रहा है कि इस बार अक्षय निगेटिव किरदार निभाएंगे धूम 4 में।
धूम 4 को लेकर खबरें आती रही हैं कि फिल्म को रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, शाहरुख खान या सलमान खान जॉइन कर सकते हैं। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अक्षय कुमार का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार यशराज फिल्म्स की धूम 4 में खतरनाक स्टंट करने वाले विलेन की भूमिका अदा कर सकते हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल होने लगीं:-
अक्षय कुमार की वायरल फोटो देख कर फैंस कह रहे हैं- ‘अक्षय कुमार धूम 4 में इमैजिन.. मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं।’ किसी ने कहा- ‘हाई प्लेस सोर्स ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार ने धूम 4 के लिए हांमी भर दी है। अब ऑफीशियल अनाउंसमेंट की देरी है।’ किसी ने कहा- ‘अक्षय सर धूम 4 में नजर आएंगे मैं तो वेट कर रहा हूं एक सपने के जैसा है। ‘
तो किसी ने रिएक्शन दिया-‘विलेन रोल में अक्षय कुमार धूम 4 में नजर आएंगे। इससे पहले ऐसे रोल को इतने बड़े पैमाने पर किसी ने नहीं निभाया होगा।’ यूजर कहता- ‘फाइनली अब 90 के दशक के बाद अक्षय बेहतरीन लुक में सामने आने लगे हैं। अब उनके एक्शन का कमाल एक बार फिर से देखना है।’
तो कोई बोला- ‘बिग ब्लास्ट, सोर्स के मुताबिक अक्षय मोस्ट स्पेशल फिल्म धूम 4 में नजर आएंगे। अब बॉक्स ऑफिस में तहलका मचेगा।’ अक्षय के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं। अगर अक्षय वाकई धूम 4 में आने वाले हैं तो जल्द ही अनाउंसमेंट भी हो जाएगी। तब तक इंतजार करना जरूरी है।