सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म ने लाखों लोगों के जहन पर अपनी कहानी से एक छाप छोड़ दी है जिसके चलते लोग अब फिल्म को लेकर सोच-विचार करने पर मजबूर हो गए हैं।
लेकिन फिल्म पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ राज्यों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रदेश में फिल्म को बैन कर दिया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से बैन हुए राज्यों में इस फिल्म को बहाल कर दिया गया। कई लोगों के हिसाब से जहां ये फिल्म एक प्रोपेगेंडा है।
वहीं कई लोगों का ये भी मानना है कि इस कहानी में कुछ तो सच्चाई है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बयान जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो सच्चाई है वह फिल्म में साफ दिख रही है। जो हम बोल रहे थे वो फिल्म में दिखाया गया है। देश की जागरूकता के लिए ऐसी और फिल्मों की जरूरत है।
धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार ने केरल से आई लड़की से पूछा कि ‘क्या वहां द केरला स्टोरी जैसे हालात हैं?’ तो लड़की ने जवाब दिया कि कु’छ हद तक हैं। केरल में कथाएं नही होती हैं।’ धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘इस फिल्म में देश की सच्चाई दिखाई गई है। जो अभी हमारे देश में चल रहा है इस आधार पर फिल्म बनाई गई है लेकिन कुछ लोगों को इस फिल्म से परेशानी है। मैं हमेशा से जो कहता आ रहा हूं वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है। देश के लोगों को जगाने के लिए और ऐसी फिल्मों की जरूरत है ताकि वो देखें और समझें कि क्या हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए। सनातन धर्म में लिखा भी है। वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह फिल्म द केरल स्टोरी में दिखाया गया है। जो अभी हमारे आस-पास हो रहा है वो ठीक फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ से मिलता-जुलता है।’
जया किशोरी ने भी हिंदू राष्ट्र पर कह दी बड़ी बात
वहीं जया किशोरी ने भी द केरल स्टोरी पर अपना बयान देते हुए कहा कि ‘हमेशा ही इस तरह की फिल्में बनती रहती हैं, लेकिन यह हमारे विवेक पर निर्भर करता है कि हम फिल्म को कैसे देखते हैं और उससे क्या सीखते हैं? कोशिश करनी चाहिए कि फिल्मों से हम अच्छी चीजें सीखें और जो नकारात्मक चीजे हैं उससे दूर रहें। इसके अलावा जया किशोरी ने हिंदू राष्ट्र पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा की सनातनी होने की वजह से मुझे काफी खुशी होगी कि भारत हिंदू राष्ट्र बने, लेकिन ये काम सरकार का है। वो देखे कि हिंदू राष्ट्र बनाने के लिये सभी चीजें नियम और कायदे के साथ हो। साथ ही अगर संविधान के दायरे में रहकर यदि हिंदू राष्ट्र मिलता है, तो वो प्रसन्न होंगी।’