Web Series On OTT: बहुत से लोग अब सिनेमाघरों को छोड़ कर ओटीटी पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहीं पर मूवीज-सीरीज देख लेते हैं। यही वजह है कि बड़े-बड़े सेलेब्स ने भी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सभी बड़ी मूवीज सिनेमाघरों में आने के बाद ओटीटी पर दर्शकों के लिए लाई जाती है। फिल्मों के अलावा लोगों को सीरीज देखना भी काफी पसंद है। ऐसे में अब हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप फ्री में ओटीटी पर देख सकते हैं।
ढिंढोरा
फेमस यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ लोगों को काफी पसंद आई थी। यह उनकी पहली सीरीज थी, जिसे लोगों से काफी प्यार मिला था। ऐसे में अगर आप भी भुवन के फैन हैं और उनकी वीडियो, सीरीज देखते हैं तो आप यूट्यूब पर इसे फ्री में देख सकते हैं। जल्द ही यूट्यूबर इसका दूसरा सीजन भी लेकर आने वाले हैं। पहले सीजन में भुवन अलग-अलग किरदार में नजर आए हैं और यह काफी मजेदार कहानी है।
ऑपरेशन एमबीबीएस
वेब सीरीज ऑपरेशन एमबीबीएस में आयुष मेहरा, अंशुल चौहान और सारा हाशमी समेत कई मुख्य किरदार में है। इस सीरीज को देखने के बाद दर्शकों को समझ आ जाएगा कि एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है। इस सीरीज में फर्स्ट ईयर के छात्रों की कहानी बताई गई है। इसे भी आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं।
एनसीआर डेज
ये वेब सीरीज एक छोटे शहर के लड़के की लाइफ पर बेस्ड है, जो एमबीए की तैयारी के लिए एनसीआर में रहने आता है। इसके साथ ही इसमें एक बेहतरीन लव स्टोरी भी देखने को मिलती है। वेब सीरीज एनसीआर डेज में अंबरीश वर्मा, हीर कौर लीड रोल में है। ये सीरीज भी आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी।
कैंपस डायरीज
कैंपस डायरीज एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जिसमें 6 जिगरी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। इसमें उनके बढ़ती उम्र के अलग-अलग पहलू से गुजरती हुई लाइफ को देखा गया है। सीरीज में जहां एक तरफ प्यार देखने को मिलेगा, तो एक जगह हार्ट ब्रेक। कैंपस डायरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।
एस्पिरेंट्स
एस्पिरेंट्स सीरीज आईएएस की तैयारी कर रहे बच्चों की कहानी है। इसमें संदीप भैया का किरदार आपका दिल छू लेगा। वहीं, पढ़ाई के साथ-साथ सीरीज में लव, हर्ट ब्रेक और दोस्ती समेत कई चीजें दिखाई गई। इस पॉपुलर वेब सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।