साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ के प्रति लोगों का क्रेज आज भी खत्म नहीं हुआ है। फिल्म अपने आप में काफी खास थी, इसके हर किरदार ने दर्शकों के मन में अलग छाप छोड़ी है। चाहे वो ठाकुर की दहशत हो या जय वीरू की दोस्ती। फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाया था, लेकिन पहले ये रोल धर्मेंद्र करना चाहते थे।

धर्मेंद्र पर काम कर गई थी ट्रिक: उस वक्त धर्मेंद्र हेमा मालिनी को पसंद करने लगे थे और संजीव कुमार भी उनपर फिदा थे। फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र को समझाने के लिए कहा कि अगर वो वीरू का रोल करेंगे तो उन्हें हेमा मालिनी के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा और अगर वो ठाकुर बनेंगे तो संजीव कुमार वीरू का किरदार निभाएंगे और हेमा के साथ रोमांटिक सीन करेंगे। बस फिर क्या था धर्मेंद्र हेमा को लेकर सीरियस थे तो उन्होंने वीरू का रोल करने के लिए हां कह दी।

फिल्म में धर्मेंद्र का शराब पीकर टंकी पर चढ़ने वाला सीन काफी मशहूर हुआ था। ये आइडिया धर्मेंद्र का ही था। जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेकर्स उस सीन को कहीं और फिलमाना चाहते थे, लेकिन धर्मेंद्र ने कहा कि टंकी पर चढ़कर वो सीन किया जाए। उनकी बात मान ली गई और आखिरकार वो सीन बहुत हिट हुआ।

बता दें कि फिल्म ‘शोले’ अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी। इसका एक-एक डायलॉग दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र मुख्य किरदार में थे। धर्मेंद्र का नाम उस वक्त के बड़े एक्टर्स में शुमार था तो उनकी बात मानी जाती थी। यही कारण है कि उनके कहने पर मेकर्स ने टंकी वाला सीन शूट किया। हालांकि मेकर्स की मानें तो फिल्म का वो एक सीन ही केवल बदला गया था।

बता दें कि ये फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था। फिल्म की सफलता के बाद दोनों की जोड़ी भी हिट हो गई और उन्हें कई फिल्मों का काम मिला।