बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपने अंदाज और अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र कई हिट फिल्मों में नजर आए। करियर के साथ-साथ धर्मेंद्र की बाकी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र से सवाल भी किया गया था कि उनकी बायोपिक बने तो उनका रोल किसे निभाना चाहिए? इस बात पर धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल में से किसी का भी नाम नहीं लिया था।

बीबीसी हिंदी के मुताबिक धर्मेंद्र ने बायोपिक में मेन लीड के तौर पर सलमान खान को लेने के लिए कहा था। इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें सलमान खान में अपनी छवि दिखाई देती है, साथ ही वह बायोपिक के लिए उनकी पहली पसंद भी हैं।

धर्मेंद्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे हिसाब से अगर कोई मेरे ऊपर बायोपिक बनाए तो उसके लिए सलमान खान ही मेरी पसंद होंगे। मुझमें और सलमान में बहुत समानता हैं और हम दोनों की कई आदतें भी एक जैसी ही हैं। मुझे सलमान खान का काम बेहद पसंद है।”

बता दें कि अपने एक वीडियो में धर्मेंद्र सलमान खान से माफी मांगते हुए नजर आए थे। दरअसल, वीडियो में धर्मेंद्र माधुरी दीक्षित, सलमान खान और बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ मंच पर नजर आ रहे थे। इसी बीच धर्मेंद्र ने सलमान खान का नाम गलती से सुलेमान ले लिया था। हालांकि बाद में एक्टर को एहसास हुआ तो उन्होंने मंच पर ही सलमान खान से माफी भी मांगी थी।

धर्मेंद्र और सलमान खान ने एक साथ फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में काम किया था। एक बार सलमान खान, धर्मेंद्र को सरप्राइज देने के लिए उनके फार्महाउस पहुंच गए थे, जिसकी तस्वीर खुद एक्टर ने भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। धर्मेंद्र ने सलमान खान की तस्वीर साझा करते हुए कहा था, “तुम हमेशा मेरे लिए एक बेटे की तरह ही रहोगे।”