बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। जया बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘गुड्डी’ से की थी। इस फिल्म में जया बच्चन ने युवा लड़की का किरदार निभाया था जो धर्मेंद्र की फैन थी और स्कूल बंक कर उनकी फिल्में और फिल्मों की शूटिंग देखने जाया करती थी। केवल फिल्म में ही नहीं, जया बच्चन रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र की फैन हैं। इस बारे में जया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था।
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani में धर्मेंद्र और जया बच्चन को पति-पत्नी दिखाया है। धर्मेंद्र ने जया बच्चन को अपनी ‘गुड्डी’ बताआ है। एक मौके पर जब करण जौहर ने धर्मेंद्र से गुड्डी फेम जया के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा,”मैं अब भी उसे गुड्डी कहता हूं।” इसके अलावा धर्मेंद्र ने बताया कि जया उनकी बड़ी फैन हुआ करती थीं। जया का पहला फोटोशूट धर्मेंद्र के घर पर ही हुआ था।
धर्मेंद्र ने कहा,”उसका फोटो सेशन मेरे घर पर ही हुआ था। वो मेरी फैन हुआ करती थी और वो मुझे मेरे डायलॉग बोल कर बताया करती थी।” जया की तारीफ करते हुए धर्मेंद्र ने कहा,”गुड्डी एक बेहतरीन एक्ट्रेस है, हम अब भी एक दूसरे से मिलते हैं। हम जब भी मिलते हैं बहुत ही अच्छा लगचा है। वो गुड्डी ही है मेरी।”
बता दें कि धर्मेंद्र ने करण जौहर की हालिया रिलीज ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कंवल का किरदार निभाया है। जिन्हें बुढ़ापे में भूलने की बीमारी हो गई है। वह किसी को मिलने के थोड़ी देर बाद ही उसे भूल जाते हैं। फिल्म में उन्हें एक रोमांटिक इंसान दिखाया है। जो कई सालों बाद अपनी बिछड़ी हुई प्रेमिका जामिनी से मिलते हैं। जिसका किरदार शबाना आजमी ने निभाया है। शबाना आजमी संग धर्मेंद्र का लिप लॉक दिखाया गया है, जिसे लेकर वह काफी चर्चा में हैं।
किसिंग सीन को लेकर मचे बवाल पर धर्मेंद्रे ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया है कि ये सीन फिल्म की जरूरत थी। इसे करने के लिए उनपर कोई दबाव नहीं था। शबाना और धर्मेंद्र ने अपनी मर्जी से इस सीन के लिए हां कहा था।