Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसमें एक्टर्से की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की एक्टिंग दिल छू लेने वाली है। वहीं, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अपने अभिनय को लेकर चर्चा में हैं। 84 साल के एक्टर ने 12 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिपलॉक सीन दिया है। दोनों का ये सीन काफी सुर्खियों में है। इस पर अब उन्होंने रिएक्शन भी दिया है।
दरअसल, धर्मेंद्र ने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शबाना के साथ किसिंग सीन पर न्यूज 18 से बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पता चला है कि लोग शबाना के साथ उनके किसिंग सीन को देखकर हैरान हैं। वहीं, कुछ लोगों द्वारा इस सीन की तारीफ भी की जा रही है। इस एक्टर का मानना है कि लोगों के इसकी उम्मीद नहीं थी और ये अचानक हो गया। इसलिए इस सीन ने लोगों पर असर पैदा किया।’ 84 साल के धर्मेंद्र बात को आगे बढ़ाते हुए आखिरी बार किसिंग सीन का जिक्र करते हैं कि ‘उन्होंने आखिरी बार फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन दिया था और उस वक्त भी लोगों ने इसे काफी पसंद किया था।’
जबरदस्ती नहीं डाला गया है- धर्मेंद्र
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने ये भी बताया कि ‘जब उन्हें करण जौहर ने इस सीन के बारे में सुनाया तो वो इसे लेकर एक्साइटेड नहीं हुए। वो इसे करने के लिए राजी हो गए थे। खुद एक्टर को भी लगा कि फिल्म में इस सीन की जरूरत थी। वो मानते हैं कि इसे जबरदस्ती नहीं डाला गया था और रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है। धर्मेंद्र का मानना है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और इसकी परवाह किए बिना दो लोगों को लिपलॉक करके एक-दूसरे के प्रति प्यार दिखाना चाहिए।’
शबाना के साथ किसिंग पर कैसा रहा अनुभव?
वहीं, शबाना के साथ किसिंग सीन करने के अनुभव को लेकर एक्टर कहते हैं कि ‘उन्हें और शबाना को इस सीन को करने में किसी तरह की हिचक नहीं हुई और ना ही उन्हें अजीब महसूस किया। क्योंकि वो मानते हैं कि इसे बहुत ही खूबसूरत ढंग से शूट किया गकया था।’