दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार हैं। अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। 89 साल के धर्मेंद्र अगले महीने अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उन्होंने छह दशकों से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में काम किया और इस दौरान उन्होंने शोले, चुपके चुपके, फूल और पत्थर जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में अपने शानदार काम से सुर्खियां बटोरीं।
धर्मेंद्र की नेट वर्थ
अब बात करते हैं धर्मेंद्र की संपत्ति की। साल 2025 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $60 मिलियन यानी कि लगभग ₹ 500 करोड़ है। जिसे उन्होंने अभिनय, फिल्म निर्माण और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से अर्जित किया है। फिल्मों के अलावा, वे एक पूर्व सांसद और एक उत्साही किसान भी हैं और सोशल मीडिया पर खेती-बाड़ी के वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं।
धर्मेंद्र ने करीब 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ की है जिसमें लोनावला में 100 एकड़ का एक फॉर्महाउस भी शामिल है।
सनी देओल की नेट वर्थ
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने भी अपने फिल्मी करियर में काफी नाम और पैसा कमाया है। गदर और बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले सनी देओल की नेट वर्थ 130 करोड़ के करीब है।
बॉबी देओल की नेट वर्थ
धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी फिल्मों और ओटीटी में एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की और उनके काम को खूब पसंद किया गया। बॉबी देओल की नेट वर्थ लगभग ₹ 66.7 करोड़ तक है। यानी कि एक बात तो साफ है कि धर्मेंद्र की दौलत उनके दोनों बेटों की संपत्ति से कहीं ज्यादा है।
धर्मेंद्र ने एक ऐसी दौलत बनाई है जिसकी ऊँचाई अभी भी बेटों से कहीं आगे है। दोनों बेटों की संपत्ति मिला दी जाए तब भी वो धर्मेंद्र से काफी पीछे रहेंगे।
