हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी आसान नहीं थी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे। Hema ने उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी से पहले एक बार मुलाकात की थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने दूरी बनाए रखी। हेमा अपने घर में अकेली रहती थीं, जहाँ धर्मेंद्र की दो बेटियाँ- ईशा देओल और अहाना देओल रहती थीं। धर्मेंद्र उनसे मिलने आते थे। धर्मेंद्र की माँ सतवंत कौर भी एक बार हेमा मालिनी से मिलने आई थीं।

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी Hema Malini: Beyond The Dream Girl में लिखा है कि धर्मेंद्र की माँ उनसे बहुत प्यार से मिली थीं। हेमा ने लिखा, “धरम जी की माँ बहुत ही प्यार करने वाली महिला थीं। एक बार वो मुझे जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में मिलने आईं, उस वक्त ईशा मेरे पेट में थी। उन्होंने घर में किसी को नहीं बताया था। मैं उनके पैर छूने गई तो उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा- ‘बेटा, खुश रहो हमेशा।’ मुझे अच्छा लगा कि वो मुझसे खुश थीं।”

धर्मेंद्र के पिता को भी था हेमा से लगाव

धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल अक्सर हेमा मालिनी के पिता से मिलते थे, वो मजाक करते हुए उनसे हाथ मिलाने की जगह आर्म रेसलिंग करते थे। जीतकर कहते थे, “ताकत घी-मक्खन-लस्सी से आती है, इडली-सांभर से नहीं।” दोनों परिवार हँसी-मज़ाक करते थे।

धर्मेंद्र ने अपने भाई के बच्चों के नाम कर दी थी अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी, जानें आज कितनी है कीमत

प्रकाश कौर से क्यों दूर रहीं हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कहा, “मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी, इसलिए मैं Prakash Kaur से दूर रही। मैंने कभी उनसे बात नहीं की, लेकिन मैं और मेरी बेटियाँ उनका सम्मान करती हैं। Dharamji ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए एक पिता की तरह सब कुछ किया। मैं अपनी कला और संस्कृति में लगी रही, जिससे मेरी इज़्ज़त बनी रही।”

Dharmendra के साथ अलग रहना आसान नहीं था

हेमा मालिनी ने कहा: “कोई भी ऐसा नहीं चाहता कि पति अलग घर में रहे, पर कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं। हर महिला चाहती है कि पति-पत्नी और बच्चे एक साथ रहें, लेकिन मेरा जीवन थोड़ा अलग हो गया। मैं दुखी नहीं हूँ। मेरी दो बेटियाँ हैं और मैंने उन्हें अच्छे से पाला है।”

‘किसी को पीड़ा देने का…’ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से कुछ मिनट की दूरी पर रहती थीं हेमा मालिनी, पर कभी नहीं आईं सामने

Prakash Kaur ने क्या कहा था

Dharmendra की पहली पत्नी Prakash Kaur ने 1981 में कहा था: “लोग मेरे पति को ‘womaniser’ क्यों कहते हैं? आधी इंडस्ट्री ऐसा करती है। Hema जैसी महिला को कौन मना करेगा? हर मर्द उन्हें पसंद करता। वह सबसे अच्छे पिता हैं। बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।”

लेकिन उन्होंने Hema के फैसले से सहमति नहीं जताई: “मैं समझ सकती हूँ कि Hema क्या झेल रही है। पर अगर मैं Hema की जगह होती, तो मैं ऐसा नहीं करती। एक औरत होने के नाते उनकी भावनाएँ समझ आती हैं, लेकिन एक पत्नी और माँ होने के नाते मैं इसे सही नहीं मानती।”