Dharmendra, Hema Malini: साल 1981 में धर्मेंद्र ने एक फिल्म साइन की थी – ‘क्रोधी’। इस फिल्म में हेमा मालिनी को भी मेन लीड में लिय़ा गया था। फिल्म में हेमा औऱ धर्मेंद्र के अलावा जीनतअमान और शशी कपूर भी थे। क्रोधी फिल्म को सुभाष घई डायरेक्ट कर रहे थे। इस बीच सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन में बिकिनी पहनने को कह दिया।

लेकिन हेमा मालिनी को सीन औऱ आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने बिकिनी पहनने से मना कर दिया। सुभाष घई ने हेमा मालिनी को समझाने की कोशिश की जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को बताया कि ये सीन की डिमांड है औऱ वह सीन स्वीमिंग पूल पर फिल्माया जाना है। ऐसे में हेमा मालिनी सीन के लिए रेडी हो गईं।

इस बारे में जब धर्मेंद्र को खबर हुई तो उन्होंने सुभाष घई को गुस्सा जाहिर किया कि इस तरह का कोई बॉन्ड नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक- सुभाष घई को इसके लिए सेट पर थप्पड़ पड़ गया था। ऐसे में धर्मेंद्र ने क्रोधी फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत विर्क को कहकर सीन को रुकवाया। इस पूरे सीन से डायरेक्टर काफी सहम गए थे ऐसे में फिल्म से इस सीन को ही हटा लिया गया।

बता दें, धर्मेंद्र सोशळ मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कुछ दिनों पहले लेजेंड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ का एक सीन था, ब्लैकएंड व्हाइट प्रिंट वाले क्लिप में धर्मेंद्र सूट औऱ बूट पहने नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा- ‘न्यू कमर के तौर पर मैं बुरा नहीं लगता था, बस मेरे चेहरे पर स्ट्रगल के निशान थे। मुझे उस वक्त ज्वॉइंडिस था।’