Objected To Hema Malini Posing With Other Heroes: 87 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) की लव स्टोरी आज भी काफी पॉपुलर है। उन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी के लिए धर्म तक बदल लिया था। जबकि वो प्रकाश कौर से पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी ‘ड्रीम गर्ल’ के प्यार में थे। लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कभी धर्मेंद्र, ड्रीम गर्ल से खूब झगड़ते थे। इसकी वजह थी ‘जलन’। अब सोच रहे होंगे कि ये जलन कैसी? वो भी हीमैन को, जबकि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे तो फिर कैसे? चलिए बताते हैं डिटेल में…

दरअसल, ये बात उन दिनों की है जब हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी नहीं की थी। 1976 में अपनी शादी से पहले स्टारडस्ट मैगजीन को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में इंटरव्यू दिया था और खुद से जुड़ी मजेदार बातें की थीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया था कि धर्मेंद्र हर दिन की शुरुआत झगड़ के साथ करते थे। कपल हर दिन झगड़ता था। इस झगड़ में आमतौर पर वो हार मान लेते थे और फिर दोनों में सुलह हो जाती थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि जब भी वो सुबह-सुबह उनसे मिलने के लिए आते थे तो पूछते थे कि उन्होंने मुंह क्यों लटकाया है? वो उनका मूड क्यों खराब कर रही हैं? इस पर ड्रीम गर्ल उन्हें जवाब देती थीं कि वो इसी चेहरे के साथ पैदा हुई हैं। इसके बाद फिर दोनों लड़ते थे।

वहीं, इसी इंटरव्यू में एक्टर धर्मेंद्र ने बताया था कि उन्हें बड़े पर्दे पर हेमा का दूसरे एक्टर्स के साथ पोज देना पसंद नहीं था। इस पर उन्हें आपत्ति थी। इसके बाद हेमा मालिनी ने आगे बताया कि जब भी वो किसी दूसरे हीरो के साथ पोज देती थीं तो इस पर धर्मेंद्र को आपत्ति होती थी। इसमें कुछ खास पोज थे, जिस पर एक्टर को आपत्ति होती थी। वहीं, जब हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की फोटो पर आपत्ति जतातीं तो इस पर हीमैन का जवाब होता था कि ये बस तस्वीर के लिए था, असल जिंदगी में कुछ नहीं है।

हेमा मालिनी ने किया था अलग ना होने का वादा

इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि वो चिंता में रहते थे कि अगर एक्ट्रेस ने उन्हें छोड़ दिया या फिर वो दोनों अलग हो गए तो क्या होगा। इस पर ड्रीम गर्ल ने उन्हें जवाब दिया और वादा करते हुए कहा था कि वो अपनी तरफ से किसी को भी अलग नहीं होने देंगी।

अलग रहने पर नहीं है हेमा मालिनी को कोई ऐतराज

धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 26 साल की उम्र में शादी की थी। दोनों ने 1980 में धर्म बदलकर निकाह किया था। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी के लिए प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया है और इसके लिए वो मुस्लिम में कन्वर्ट हुए थे ताकि उनकी शादी हो सके।