बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों के अलावा, लोगों के बीच एक्टर की पर्सनल लाइफ की जानकारी भी चर्चा में रहती हैं। अभिनेता का परिवार फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मशहूर और टैलेंटेड परिवार में गिना जाता है। आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र के दो शादी से कितने बच्चे हैं।
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था। उनका नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने एक नहीं, बल्कि दो शादियां की हैं। एक्टर ने पहली शादी प्रकाश कौर से साल 1954 में की थी और उस समय एक्टर की उम्र 19 साल थी। इस शादी से उनके चार बच्चे हैं। दूसरी शादी उन्होंने साल 1980 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी के चर्चे खूब हुए। दरअसल, एक्टर ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही एक्ट्रेस से शादी कर ली थी। इस शादी से धर्मेंद्र की दो बेटियां हुईं।
प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं
सनी देओल (असली नाम अजय सिंह देओल)- धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल हैं और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी पहचान एक्शन स्टार के तौर पर है। एक्टर की हिट फिल्मों की लिस्ट में गदर, घायल और बॉर्डर जैसी फिल्मों का नाम शामिल किया जाता है।
बॉबी देओल (असली नाम विजय सिंह देओल)- धर्मेंद्र के दूसरे बेटे बॉबी देओल भी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने अपने करियर में ‘गुप्त’, ‘सोल्जर’, ‘रेस 3’ और हाल ही में ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के जरिए लोगों को दीवाना बनाया है। इसके अलावा, एक्टर ओटीटी सीरीज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Dharmendra Net Worth: धर्मेंद्र की संपत्ति के आगे सनी-बॉबी फेल, जानें किस बेटे की दौलत है पिता के करीब
विजेता देओल– धर्मेंद्र की बेटी विजेता देओल ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन वह अक्सर परिवार के साथ नजर आती हैं।
अजीता देओल– धर्मेंद्र की छोटी बेटी अजीता देओल हैं, जो विदेश में सेटल हैं। हालांकि, उन्होंने भी फिल्मी दुनिया से दूरी बना रखी है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं
- ईशा देओल– हेमा मालिनी से शादी करने के बाद धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल हुई। ईशा ने फिल्मी दुनिया में अपना लक आजमाया है। उन्होंने ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों में तारीफ के काबिल काम किया और अब ईशा अपनी पारिवारिक जिंदगी पर फोकस कर रही हैं।
- अहाना देओल– हेमा मलिनी की बेटी अहाना देओल फिल्मी दुनिया से दूर जरूर रहती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहती हैं।
धर्मेंद्र के पोते भी रख चुके हैं एक्टिंग की दुनिया में कदम
- करण देओल के बारे में बता दें कि वह सनी देओल के बेटे हैं। एक्टिंग की दुनिया में वह कदम रख चुके हैं और उन्होंने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
- वहीं राजवीर देओल भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं।
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र का ये पूरा परिवार आज भी इंडस्ट्री में एक मजबूत नाम रखता है। एक्शन, इमोशन और परंपरा तीनों का सही मिश्रण देओल परिवार में हमेशा देखने को मिलता है।
