बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। एक्टर ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए। इन दिनों धर्मेंद्र भले ही फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अक्सर फैंस से जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र ने बीते 23 जनवरी को इंडिया गेट पर बनने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की प्रतिमा की प्रस्तावित तस्वीर साझा की थी।
धर्मेंद्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए शेयर की गई इस पोस्ट पर लिखा था, “मैं नेता जी को सलाम करता हूं। जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा।” धर्मेंद्र ने अपनी ही पोस्ट के जवाब में आगे लिखा, “धर्म, आपकी आस्था, आपके खुद पर विश्वास ने आपकी जिंदगी बदल दी।” उनकी इस पोस्ट पर यूं तो कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किये।
लेकिन एक फैन ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। गौरी नाम की यूजर ने धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप पागल तो नहीं हो गए ना?” धर्मेंद्र की पोस्ट पर आए फैन के इस कमेंट पर अंशुमन नाम के यूजर ने लिखा, “फेक आईडी, धर्मेंद्र साहब की इज्जत कर।” दूसरी ओर धर्मेंद्र ने भी बड़ी सादगी के साथ यूजर को करारा जवाब दिया। एक्टर ने लिखा, “कोई बात नहीं अंशुमन, पागलपन से ही जिंदगी में इंकलाब आता है।”
बता दें कि इससे पहले भी धर्मेंद्र की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर कमेंट करते आए हैं, लेकिन एक्टर ने भी उन्हें बड़ी ही सादगी से जवाब दिया है। एक फैन ने बीते कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र को सलाह देते हुए लिखा था, “इतनी रात को जागना सेहत के लिए ठीक नहीं है सर।” वहीं एक्टर ने उसका जवाब देते हुए लिखा, “नींद के भी अपने ही नखरे होते हैं। अक्षय, कभी-कभी बर्दाश्त करने पड़ते हैं, अब सो जाऊंगा।”
धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हमेशा ही यह डर लगा रहता था कि कहीं वह उन्हें खो न दें। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था, “मेरी सबसे बड़ी चिंता यही है कि कहीं वे मुझे प्यार करना न बंद कर दें। इसीलिए मैं आज भी खुद को एक न्यूजकमर की तरह जमीन से जुड़ा हुआ रखता हूं। मैंने खुद से कहा है कि मुझे अपने आप से एक्सपेरीमेंट करने की जरूरत है।”