सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। अब इसके बाद सनी देओल के दूसरे बेटे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। इस बारे में धर्मेद्र देओल ने खुद ऐलान किया है। धर्मेंद्र ने बताया कि उनके पोते राजवीर देओल भी अब इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। बता दें, राजवीर सनी देओल के छोटे बेटे हैं।

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर जानकारी दी- ‘अपने ग्रैंड सन को मैं इंट्रोड्यूज कर रहा हूं- राजवीर देओल। अवनीश बड़जातिया के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में राजवीर नजर आएंगे। आप सभी से मेरा निवेदन है कि आप अपना ढेर सारा प्यार इन दोनों बच्चों पर बरसाएं जैसे कि आपने मुझपर बरसाया था। गुड लक एंड गॉडब्लेस’।

वहीं सूरज बड़जातिया के बेटे अविनाश बड़जातिया भी इसी फिल्म से अपन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। राजश्री की इस फिल्म की शूटिंग जुलाई महीने से शुरू होगी। फिल्म में राजवीर के अपोजिट कौन एक्ट्रेस होगी फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फिल्म की फीमेल लीड रोल के लिए ऑडिशन्स की शुरुआत हो चुकी है।

राजश्री प्रोडक्शन 74 सालों से बॉलीवुड में अपनी पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर है। ऐसे में अब राजश्री प्रोडक्शंस की चौथी पीढ़ी भी इस ओर अपना योगदान देने के लिए आगे बढ़ रही है।

अवनीश के पिता सूरज बड़जात्या ने हिंदी सिनेमा को एक से एक बेहतरीन हिंदी फिल्में दी हैं। सलमान खान के साथ उन्होंने कई फिल्में बनाईं जो कि सुपरहिट रहीं। इनमें मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं फिल्में हैं।

अब सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस उतावले हैं। धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और राजवीर को बेस्ट ऑफ लक कह रहे हैं। वहीं राजवीर के बड़े भाई करण देओल भी फिल्म अपने के सीक्वल में नजर आएंगे। करण ने साल 2018 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था।