Dharmendra News Updates: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार 24 नवंबर की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। 27 नवंबर को अभिनेता की प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने श्मशान घाट पहुंच कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल को एक साथ कार से जाते हुए देखा गया, हेमा इस दौरान हाथ जोड़ते हुए दिखीं। आज धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने पवन हंस श्मशान जाकर अस्थियां एकत्र की।
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उन्होंने 1960 में हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। बलराज साहनी और कुमकुम इस फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। उनकी पहली फिल्म थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे।’ अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म में उन्हें ‘धर्मेंद्र’ के नाम से प्रस्तुत किया गया और यही उनका फिल्मी नाम बन गया।
धर्मेंद्र की पहली चर्चित फिल्म बिमल रॉय की बन्दिनी थी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अभिनेत्री नूतन थीं। बन्दिनी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। हकीकत, फूल और पत्थर, बहारें फिर भी आएँगी, आँखें, मेरा गाँव, मेरा देश, शोले इत्यादि उनकी चर्चित फिल्में थीं।
Dharmendra Death News LIVE Updates: गोविंदा भी पहुंचे
गोविंदा जो धर्मेंद्र से पहले भी मिलने पहुंचे थे, अब उनके निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
Dharmendra Death News LIVE Updates: शबाना आजमी भी पहुंचीं
शबाना आजमी, धर्मेंद्र के आवास पर जाते हुए नजर आईं। तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इसी बीच शबाना भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं।
Dharmendra Death News: रणदीप हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि
रणदीप हुड्डा ने धर्मेंद्र की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, “म्हारा तै एक्कै हीरो था।
लीजेंड हमेशा जिंदा रहते हैं। धर्मेंद्र जैसा कोई दूसरा कभी नहीं होगा। एक बेहतरीन एक्टर और अंदर से एक खूबसूरत इंसान। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे धरम जी।ओम शांति!”
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र के निधन के दिन रिलीज हुआ उनकी आखिरी फिल्म का ट्रेलर
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है और मेकर्स ने उनके निधन के दिन इस फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है। जिसें धर्मेंद्र की झलकियां दिखाई गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Dharmendra Death News: सुदेश लहरी ने दी श्रद्धांजलि
कॉमेडियन सुदेश लहरी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैथ। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “धरम जी मेरे बचपन के हर सपने, हर हीरो, हर हिम्मत का पहला नाम आप ही थे। जिंदगी भर आपने हम सबको बच्चों की तरह प्यार दिया, हाथ रखा, दुआ दी… और आज भी दिल कह रहा है कि ये सब सिर्फ एक बुरा ख्वाब हो। काश ये सच ना हो. काश कोई कहे कि धरम जी ठीक हैं।
आप सिर्फ एक एक्टर नहीं, हर हिंदुस्तानी के दिल की धड़कन थे। हर वो इंसान जिसने कभी एक दोस्त के लिए भी आपको देखा है, उनकी यादों में आप हमेशा जिंदा रहेंगे। आपकी मुस्कुराहट, आपका प्यार, ये सब हमेशा हमारे साथ रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो आपको अपने चरणों में सबसे खास जगह दे। आप हमेशा मेरे, हम सबके दिलों में रहेंगे। धरम जी, आपसे हमेशा प्यार।”
Dharmendra Death News: मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि
मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “धरम जी मेरे माता-पिता के प्रिय और मेरे बचपन के हीरो में से एक थे। उनके बोलने से पहले ही उनमें एक गर्मजोशी थी। उनकी गरिमा, उनका हास्य और पर्दे पर और पर्दे के बाहर उनके व्यवहार ने उनसे मिलने या उन्हें देखने वाले हर व्यक्ति पर गहरी छाप छोड़ी, उन्हें खोना निजी है। उनकी फिल्में, लोगों के लिए उनका प्यार और जिस सौम्य शक्ति के लिए वे खड़े रहे, वह हमेशा हमारे साथ रहेगी, ओम शांति।”
Dharmendra Death News: रणवीर-दीपिका पहुंचे
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण परिवार से मिलने और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने श्मशान घाट पहुंचे।
Dharmendra Death News LIVE Updates: आशीष विद्यार्थी ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने भी धर्मेंद्र के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ही-मैन के निधन पर दर्द बयां करते हुए उनकी तस्वीर शेयर की है। साथ में लिखा है, “धरम जी नमन।”
Dharmendra Death News LIVE Updates:भारती सिंह ने दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया है। उनके फैंस से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की आंखे नम हैं। भारती सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Dharmendra Death News LIVE Updates: दुखी नजर आईं हेमा मालिनी और ईशा देओल
दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल को श्मशान घाट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान दोनों को मीडिया के आगे हाथ जोड़ते हुए देखा गया।
Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के निधन पर राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक
धर्मेंद्र के निधन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, “महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा। धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: अक्षय कुमार ने जताया दुख
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था। हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन। पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। आप अपनी फिल्मों और अपने दिए गए प्यार के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे, ओम शांति।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: कपिल शर्मा ने किया पोस्ट
कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अलविदा धर्म पाजी, आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है। आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा। कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था ।हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: राजकुमार संतोषी अंतिम संस्कार में शामिल हुए
फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी भी धर्मेंद्र को आखिरी अलविदा कहने श्मशान घाट पहुंचे थे।
Dharmendra Death News LIVE Updates: अंतिम संस्कार में शामिल हुए सलमान खान
अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के श्मशान घाट जाकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
Dharmendra Death News LIVE Updates: लुधियाना का लड़का बना हिन्दी सिनेमा का ही-मैन
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उन्होंने 1960 में हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। बलराज साहनी और कुमकुम इस फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। उनकी पहली फिल्म थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे।’ अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म में उन्हें ‘धर्मेंद्र’ के नाम से प्रस्तुत किया गया और यही उनका फिल्मी नाम बन गया।
धर्मेंद्र की पहली चर्चित फिल्म बिमल रॉय की बन्दिनी थी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अभिनेत्री नूतन थीं। बन्दिनी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। हकीकत, फूल और पत्थर, बहारें फिर भी आएँगी, आँखें, मेरा गाँव, मेरा देश, शोले इत्यादि उनकी चर्चित फिल्में थीं।
Dharmendra Death News LIVE Updates: अंतिम संस्कार में शामिल हुए आमिर खान
अभिनेता-फिल्म निर्माता आमिर खान ने मुंबई के जुहू स्थित श्मशान घाट पर जाकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
Dharmendra Death News LIVE Updates: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन
पुलिस सूत्रों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उन्हें अक्टूबर में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कई हफ्तों तक चले इलाज के बाद, 12 नवंबर को उन्हें घर पर ही स्वास्थ्य लाभ जारी रखने के लिए छुट्टी दे दी गई थी। धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली।
Dharmendra Death News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अन्त है। वह एक ऑइकॉनिक फिल्मी हस्ती थे, एक शानदार अभिनेता थे जिसने हर रोल में चमक और गहराई भर दी। जिस तरह उन्होंने विविध भूमिकाओं का निर्वाह किया उससे उनके अनगिनत प्रशंसक बन गये। धर्मेंद्र जी को उनकी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी उतना ही याद किया जाता है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, मित्र और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शान्ति”
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ श्मशान घाट पहुंचे थे।
