Dharmendra News Updates: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार 24 नवंबर की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। 27 नवंबर को अभिनेता की प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने श्मशान घाट पहुंच कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी और ईशा देओल को एक साथ कार से जाते हुए देखा गया, हेमा इस दौरान हाथ जोड़ते हुए दिखीं। आज धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने पवन हंस श्मशान जाकर अस्थियां एकत्र की।
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उन्होंने 1960 में हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। बलराज साहनी और कुमकुम इस फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। उनकी पहली फिल्म थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे।’ अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म में उन्हें ‘धर्मेंद्र’ के नाम से प्रस्तुत किया गया और यही उनका फिल्मी नाम बन गया।
धर्मेंद्र की पहली चर्चित फिल्म बिमल रॉय की बन्दिनी थी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अभिनेत्री नूतन थीं। बन्दिनी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। हकीकत, फूल और पत्थर, बहारें फिर भी आएँगी, आँखें, मेरा गाँव, मेरा देश, शोले इत्यादि उनकी चर्चित फिल्में थीं।
Dharmendra News LIVE Updates: राजकीय सम्मान के हकदार धर्मेंद्र का जल्दबाजी में क्यों किया गया अंतिम संस्कार
धर्मेंद्र पद्म भूषण सम्मानित अभिनेता थे और राजनेता भी रह चुके थे, ऐसे में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जानी चाहिए थी, मगर ऐसा नहीं हुआ। उनके निधन ने सभी के मन में कई तरह के प्रश्न छोड़ दिए हैं। इनके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
Dharmendra News Update Today: देओल परिवार से मिलने पहुंचे सैफ अली खान और करिश्मा कपूर
सैफ अली खान और करिश्मा कपूर धर्मेंद्र के निधन के एक दिन बाद देओल परिवार से मिलने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे।
Dharmendra News Update Today: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट धर्मेंद्र के घर पर दिखे
मंगलवार शाम धर्मेंद्र के निधन के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट देओल परिवार से मिलने पहुंचे।
‘मेरे प्यारे यूसुफ साहब के धरम थे’, धर्मेंद्र के लिए सायरा बानो ने लिखा खूबसूरत पोस्ट, शेयर की यादगार तस्वीरें
‘हमारे लिए मंदिर है’ रात को पीते थे शराब और सुबह उठकर वर्जिश करते थे धर्मेंद्र, घर में ही खोल रखा था जिम
Dharmendra News Update Today: सायरा बानो ने पोस्ट की पुरानी तस्वीरें
धर्मेंद्र के निधन के बाद सायरा बानो ने उनके साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उनके लिए बेहद खूबसूरत पोस्ट भी लिखा है।
Dharmendra News Update Today: 27 नवंबर को होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को होगी। 24 नवंबर को अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ है।
Dharmendra Death News LIVE Updates: धर्मेंद्र के पोते करण देओल अस्थियां लेने पहुंचे पवन हंस श्मशान घाट
VIDEO | सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट से अपने दादा, जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां ले जाते दिखे।
सनी, बॉबी से खफा हुए धर्मेंद्र के फैंस, अंतिम दर्शन नहीं मिला तो फूट-फूटकर रोईं महिलाएं
50 साल बाद टूट गई जय-वीरू की जोड़ी, धर्मेंद्र की मौत से दुखी हैं अमिताभ, आधी रात को किया दर्द भरा पोस्ट
Dharmendra Death News LIVE Updates: अर्जुन कपूर ने दी श्रद्धांजलि
अर्जुन कपूर ने धर्मेंद्र की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरी नानी और धरम जी ने मिलकर “फरिश्ते” पर काम किया था और बचपन में मुझे उनके शरारती आकर्षण और जादू का अनुभव करने का सौभाग्य मिला था, जिससे उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। एक युग का अंत… हमने बॉलीवुड के ही-मैन को खो दिया है, लेकिन उनकी गर्मजोशी, शालीनता और विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी।अपनी कला और अपने जज्बे से पीढ़ियों को छूने के लिए धन्यवाद, धरम जी। आपकी कमी खलेगी!”
Dharmendra Death News LIVE Updates: धर्मेंद्र के निधन पर शत्रुघ्न को नहीं हो रहा यकीन
शत्रुघ्न सिन्हा कुछ दिन पहले धर्मेंद्र के हालचाल लेने हेमा मालिनी के घर गए थे। अब उन्होंने धर्मेंद्र के निधन पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर दुख जताया है।
Dharmendra Death News LIVE Updates: जूही ने धर्मेंद्र को यूं दी श्रद्धांजलि
जब मैं बच्ची थी, तो मैंने शोले कई बार देखी थी… गांव के पानी के टैंकर पर नशे में धुत वीरू बसंती को प्रपोज़ कर रहा था, शिवजी के पीछे मंदिर में वीरू बसंती को बेवकूफ़ बना रहा था, वीरू और जय स्कूटर पर “ये दोस्ती” गा रहे थे… धरमजी जन्मजात सुपरस्टार थे… उनकी रहस्यमयी उपस्थिति ने सिल्वर स्क्रीन को रोशन कर दिया था… उनका आकर्षक रूप, रोमांस, ताकत और हास्यऔर उनके शानदार डांस मूव्स…!! वह हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।
यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ… पूरे परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। धरमजी, आपकी आत्मा को शांति मिले
Dharmendra Death News LIVE Updates: स्मृृति ईरानी ने यूं किया याद
स्मृति ईरानी ने धर्मेंद्र की एक बेहद पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।
भावुक हुए अली गोनी
अली गोनी ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे आज देश ने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया है। धर्मेंद्र जी, आपकी आत्मा को शांति मिले… आपकी उपस्थिति हमेशा घर जैसी रहेगी।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: करण कुंद्रा ने दी श्रद्धांजलि
करण कुंद्रा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, “क़िस्मत वाला हूं कि आपके प्यार ने आपका आशीर्वाद ले लिया इस जन्म में!! ऊं शांति धरम जी!! महापुरूष मरते नहीं!!
Dharmendra Death News LIVE Updates: वायरल हुई धर्मेंद्र की टीसी
धर्मेंद्र के निधन के दिन कई पुरानी चीजें सामने आ रही हैं। अब उनके स्कूल की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) सामने आई है। एएनाआई ने उनके स्कूल के विजुअल के साथ-साथ टीसी की झलक भी शेयर की है।
Dharmendra Death News LIVE Updates: सचिन तेंदुलकर ने भी दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र के निधन पर ना केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है। सचिन तेंदुलकर ने ही-मैन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कई अन्य लोगों की तरह, मुझे भी धर्मेंद्र जी से तुरंत लगाव हो गया, एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से हमारा मनोरंजन किया। जब मैं उनसे मिली तो पर्दे के पीछे का यह रिश्ता और भी गहरा हो गया। उनकी ऊर्जा अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली थी, और वे हमेशा मुझसे कहते थे, “तुमको देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा। उनमें एक सहज गर्मजोशी थी, जिससे उनके आस-पास के सभी लोग खुद को मूल्यवान और खास महसूस करते थे। उनके प्रशंसक न होना असंभव था। आज, उनके निधन से मेरा दिल भारी है। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। आपकी बहुत याद आएगी।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: रजनीकांत ने दी अंतिम विदाई
रजनीकांत ने भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अलविदा मेरे दोस्त। मैं तुम्हारा सुनहरा दिल और हमारे साथ बिताए पल हमेशा याद रखूँगा। शांति से आराम करो, धरम जी। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
Dharmendra Death News LIVE Updates: नील नितिन मुकेश ने दी श्रद्धांजलि
नील नितिन मुकेश ने भी धर्मेंद्र के निधन पर ट्वीट करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “यह क्षति बेहद निजी है। वे मुकेश परिवार की तीन पीढ़ियों से प्यार करते थे, और मैं अक्सर उनसे कहता था कि उन्होंने मेरे दादाजी से न मिल पाने की कमी को पूरा किया है। मेरे दादाजी, मुकेश जी ने धरम जी की पहली फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” के गाने “मिझको इस रात की…” को अपनी आवाज़ दी थी, और सालों बाद, मुझे उनके साथ जॉनी गद्दार में अपनी पहली फिल्म करने का सौभाग्य मिला। आज विक्रम ने अपने शेषाद्रि सर को हमेशा के लिए खो दिया। पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। हमेशा प्यार करूँगा धरम जी”
प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह की श्रद्धांजलि
प्रियंका ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने जिन पहली हिंदी फिल्मों की शूटिंग की, उनमें से एक उनके बैनर तले, उनके बड़े बेटे के साथ थी। उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे इंडस्ट्री में स्वागत का एहसास दिलाया, उस समय जब मुझे कोई नहीं जानता था।
बहुत कम लोग एक बिल्कुल नए कलाकार के प्रति, जो मुंबई में किसी को नहीं जानता था, इस तरह का गर्मजोशी और सम्मान दिखा पाते हैं।
मैं अपने करियर की शुरुआत से ही देओल परिवार को जानता हूं। मैंने सनी और बॉबी के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
यह मेरे लिए निजी लगता है, और मुझे पता है कि मैं दुनिया के कई अन्य लोगों के साथ भी यही भावना साझा करता हूं…
Dharmendra Death News LIVE Updates: गोविंदा ने धर्मेंद्र को बताया अपना उस्ताद
गोविंदा, धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र के जाने का गम बयां किया है। गोविंदा ने उन्हें अपना उस्ताद बताया है और कहा है कि उनके जैसा कोई नहीं है।
Dharmendra Death News LIVE Updates: अंतिम विदाई देने पहुंचीं सायरा बानो
सायरा बानो को भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में शामिल होते देखा गया। वो कार में श्मशान घाट के बाहर नजर आईं।
Dharmendra Death News LIVE Updates: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे शाहरुख
शाहरुख खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे। शमशान घाट के बाहर भीड़ ने शाहरुख की कार को घेर लिया। वो धर्मेंद्र को अस्पताल में भी मिलने पहुंचे थे।
