बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र बीते कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। 24 नवंबर को एक्टर ने अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता के दुनिया को अलविदा कह चले जाने पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। आज उनकी कुछ ऐसी मूवीज का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें एक्टर ने दमदार एक्टिंग की बदौलत आइकॉनिक बना दिया।

हकीकत

भारत-चीन युद्ध के दौरान एक भारतीय सैनिक की कहानी को हकीकत मूवी में दिखाया गया है। बता दें कि इस मूवी में धर्मेंद्र फौजी के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आए थे।

फूल और पत्थर

साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म फूल और पत्थर का नाम भी ही-मैन की बेस्ट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसके जरिए ही धर्मेंद्र को पहली बार बड़े पर्दे पर एक्शन हीरो के रूप में देखा गया था। इसमें उनकी हीरोइन की भूमिका में मीना कुमारी थीं।

शोले फिल्म

रमेश सिप्पी की शोले का जिक्र होता है, तो जय-वीरू की अटूट जोड़ी को जरूर याद किया जाता है। साल 1975 में रिलीज हुई इस मूवी में धर्मेंद्र ने कॉमेडी, रोमांस और एक्शन की बदौलत लोगों को दीवाना बनया। बसंती यानी हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें: Dharmendra के इन 5 आइकॉनिक रोल्स ने बनाया था उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’, हमेशा जुबां पर रहेंगे उनके ये दमदार डायलॉग्स

सत्यकाम

धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार स्टारर मूवी सत्यकाम एक फैमिली ड्रामा जॉनर की मूवी है। फिल्म की कहानी के बारे में बता दें, तो इसमें एक ईमानदार और नैतिक व्यक्ति के जीवन पर आधारित कहानी को दिखाया गया है। फिल्म ने सिनेमाघरों में साल 1969 में दस्तक दी थी।

सीता और गीता

शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी की इस फिल्म में सीता और गीता की भूमिका हेमा मालिनी ने निभाई। इस मूवी में धर्मेंद्र और संजीव कुमार की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया।

धरम वीर

साल 1977 की हिट फिल्म धरम वीर का नाम भी धर्मेंद्र की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। इसमें दमदार एक्शन की बदौलत एक्टर ने सभी को दीवाना बनाया था। इस मूवी में दो दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है।

चुपके चुपके

धर्मेंद्र के बारे में बता दें कि उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी जॉनर की फिल्मों में भी काम किया है। रोमांटिक और कॉमेडी आधारित चुपके चुपके फिल्म को भी खूब पसंद किया गया। स्टार कास्ट की बात करें, तो इसमें धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने हिट भूमिका निभाई।

अपने

साल 2007 की मूवी ‘अपने’ में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल ने लीड रोल की भूमिका निभाई। स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर की इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला और लोगों के बीच इस मूवी का जिक्र हमेशा चलता है।

यह भी पढ़ें: कभी गैराज में सोते थे धर्मेंद्र, 200 रुपये में करते थे गुजारा, फिर ऐसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार