Happy Birthday Dharmendra: हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 88 साल के होने जा रहे हैं। वह पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और आखिरी बार उन्हें हाल ही में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनका और शबाना आजमी का एक किसिंग सीन था, उस सीन को लेकर खूब चर्चा हुई। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। कुल मिलाकर ये साल न केवल धर्मेंद्र बल्कि पूरे देओल परिवार के लिए लकी साबित हुआ है।
धर्मेंद्र के अलावा उनके बड़े बेटे सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और अब छोटे बेटे बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसके अलावा धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल ने फिल्मों में डेब्यू किया है।
धर्मेंद्र को RRKPK किया खूब पसंद
धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणबीर कपूर के दादा का किरदार निभाया था। जो अपनी जवानी के दिनों में शबाना आजमी के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन दोनों शादीशुदा होते हैं और अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाते। बुढ़ापे में धर्मेंद्र की याददाश्त चली जाती है, लेकिन जब वह अपनी मोहब्बत को सामने देखते हैं तो उन्हें सब याद आ जाता है। फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र का लिपलॉक दिखाया है, इस सीन को लेकर खूब चर्चा हुई थी। इसपर अभिनेता ने कहा था कि उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसे बहुत सीन किए हैं, ये फिल्म की जरूरत थी और उन्हें ये शूट करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इस उम्र में ऐसे कॉन्फिडेंस को लेकर धर्मेंद्र की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म ने भारत में 355.61 करोड़ का बिजनेस किया।
सनी देओल बने 60 साल की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ने वाले एक्टर
साल 2001 में आई ‘गदर’ के सीक्वल को 22 साल बाद लाया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी। सनी देओल की ”गदर 2′ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने भारत में 691.08 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही सनी देओल 60 साल की उम्र में बॉक्स ऑफिस पर ये रिकॉर्ड कायम करने वाले पहले एक्टर बन गए। सनी देओल के लिए ये भी कहा गया कि वह एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनके हुनर की कदर नहीं की गई।
बॉबी देओल चख रहे सफलता का स्वाद
बॉबी देओल को फिल्मों में काम करते हुए कई साल हो चुके हैं। लेकिन उन्हें स्टारडम 54 साल की उम्र में आकर मिला है। इस वक्त वह फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आ रहे हैं, इस फिल्म में बॉबी के लुक, उनकी बॉडी, एक्टिंग और किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। बॉबी देओल को इस फिल्म के लिए खूब प्यार मिल रहा है। ये फिल्म एक्टर के लिए लकी साबित हो रही है।