बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने अपने शानदार करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। धर्मेंद्र का जन्म पंजाब में हुआ था और वह बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मुंबई आना चाहते थे, लेकिन परिवार के हालत ठीक नहीं थे और उन्होंने मां से पैसों की जिद की थी। खैर, बाद में उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से ऑफर मिला और वह मुंबई आ पाए थे। धर्मेंद्र ने एक्टर बनने से पहले लंबा संघर्ष किया था।
‘ही-मैन’ अपने संघर्ष की कहानी पर भी खुलकर बात करते हैं। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं मुंबई तो आ गया था, लेकिन यहां आकर असली संघर्ष शुरू हुआ था। कई बार तो हमारे पास खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे, लेकिन बस मैं एक्टर बनना चाहता था क्योंकि शुरू से टीवी पर हीरो को देखता था तो अच्छा लगता था। लोग भी हीरो को बहुत चाहते थे। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था कि मेरा मन एक्टर बनने का है।’
यहां तक तो ठीक था, लेकिन एक बार धर्मेंद्र के पास पेट भरने के पैसे भी नहीं थे और उन्होंने ईसबगोल का पूरा पैकेट ही खा लिया था। दरअसल धर्मेंद्र संघर्ष के दिनों में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स के ऑफिस के चक्कर लगाकर वापस अपने रूम पर आए थे। यहां उनके साथ अन्य कई लोग भी रहते थे। धर्मेंद्र जब रूम पर आए तो उन्हें बहुत तेज भूख लग रही थी। अब उनके पास भोजन खरीदने के भी पैसे नहीं बचे थे। रूम में ईसबगोल का पैकेट रखा हुआ था, जिसे वह पूरा खा गए थे। बाद में धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई थी।
कार और घर खरीदने के लिए आए थे मुंबई: धर्मेंद्र ने ईसबगोल तो खा लिया था, लेकिन इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें दवा नहीं बल्कि भोजन खाने की सलाह दी। धर्मेंद्र ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था, ‘जब मैं मुंबई आया तो मेरे बहुत बड़े सपने नहीं थे। मैं तो बस एक्टर बनना चाहता था और फिएट कार-घर खरीदना चाहता था। क्योंकि हम सुनते थे कि एक्टर्स के पास बहुत पैसा होता है। फिर एक दिन ये सब हो गया और आज अच्छा भी लगता है।’