भारत के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हो गया और इस खबर से हर कोई सदमे में है। उनसे जुड़े लोगों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रही है। बॉलीवुड के हर छोटे बड़े एक्टर ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है और धर्मेंद्र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी रतन टाटा से मिलने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर रतन टाटा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “रतन टाटा साहब, हसरत ही रह गई आप से मिलने की। एक राजा, जो अपने वर्कर्स की अपने बच्चों की तरह देखभाल करता था। सर, आपको हमेशा बहुत प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।” धर्मेंद्र के इस पोस्ट में फैंस रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं और एक यूजर ने लिखा, “एक लेजेंड दूसरे लेजेंड को श्रद्धांजलि दे रहा है।”

अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात

रतन टाटा और अमिताभ बच्चन के आपस में संबंध काफी अच्छे थे। ऐसे में टाटा के जाने की खबर के बाद फैंस अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका रिएक्शन काफी देर से आया। उन्होंने रतन टाटा के निधन की खबर जानने के बाद X (ट्विटर) पर हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा, “अभी श्री रतन टाटा के निधन की खबर पता चली, बहुत देर तक काम कर रहा था। एक सदी का अंत हो गया, बहुत सम्मानित, विनम्र, दूर की सोचने वाले और संकल्प के धनी। उनके साथ कुछ अद्भुत पल बिताए, कई कैंपेन के दौरान हम एक साथ शामिल थे।” मेरी प्रार्थना।”

बॉलीवुड में पसरा मातम

इन एक्टर्स के अलावा सलमान खान, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, सिमी गरेवाल ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया है। सलमान खान ने लिखा, “श्री रतन टाटा के निधन से बेहद दुखी हूं।” सिमी गरेवाल ने लिखा, “वो कह रहे हैं तुम चले गए…तुम्हारा गम बर्दाश्त कर पाना काफी मुश्किल है… बहुत मुश्किल है। अलविदा मेरे दोस्त…रतन टाटा।”

दिलजीत दोसांझ, सलमान खान, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट जैसे अन्य सेलेब्स ने उनके निधन पर दुख जताया है। वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी कथित एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल ने भी उनके लिए पोस्ट लिखी। रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया, वह उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे।