बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के फैन फॉलोइंग हमेशा से ही काफी ज्यादा रही है। आज 89 साल की उम्र में भी वो बेहद हैंडसम दिखते हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते हैं और ढेर सारा प्यार देते हैं। हालांकि कभी-कभी फैंस का क्रेज एक्टर्स को परेशान भी कर देता है और धर्मेंद्र के साथ भी ऐसा हो चुका है। वो इतना परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपने फैन की पिटाई कर दी थी।
यूट्यूबर राज शामानी के साथ हाल ही में बातचीत में, धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के भाई एक्टर बॉबी देओल ने बचपन की एक ऐसी ही घटना को याद किया जब उनके पिता ने एक फैन की पिटाई कर दी थी। बॉबी ने बताया, “उन्होंने कभी किसी को ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वो नहीं है। वो जिनसे भी मिलते हैं, उन्हें बेहद खास महसूस कराते हैं। वो उन्हें इतना सम्मान और प्यार देते हैं और ये उनकी क्वालिटी है। कई बार ऐसा हुआ है कि… कुछ फैन्स ने कुछ बेवकूफी की है और उन्होंने उन्हें पीटा है।”
बॉबी ने उस घटना के बारे में बताते हुए कहा, “क्योंकि जब नए फैन आते हैं, तो उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे बातचीत करें। वो बहुत उत्साहित हो जाते हैं। वे कुछ बेवकूफी भरी बात कह सकते हैं या बुरा व्यवहार कर सकते हैं। और मैं वहां खड़ा ये सब देख रहा था, सोच रहा था कि मेरे डैड ऐसा क्यों कर रहे हैं? वो व्यक्ति उनके पैरों में गिर पड़ा और बोला, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं, सर। मुझे माफ कर दो।’ मेरे डैड भी ऐसा नहीं करना चाहते थे, लेकिन उस फैन ने जरूर कुछ ऐसा कह दिया होगा जिससे उन्हें बहुत बुरा लगा होगा।”
इसके बाद बॉबी ने बताया कि फैन को पीटने के बाद धर्मेंद्र उसे घर भी लाए थे। “फिर डैड उसे अंदर ले आए, उसे बिठाया, उसे दूध पिलाया, खाने को खाना दिया, यहां तक कि कपड़े भी दिए। वो ऐसे ही हैं। वो एक्शन वाले इंसान हैं, उन्हें शब्दों की जरूरत नहीं। अगर किसी ने मेरे डैड को नाराज किया, तो बस। लोग मेरे भाई के ‘ढाई किलो के हाथ’ की बात करते रहते हैं, लेकिन आपने मेरे डैड का हाथ नहीं देखा। उसका वजन लगभग बीस किलो है।” ये कहकर बॉबी हंसने लगे।
यह भी पढ़ें: ‘उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि मैंने 12वीं…’, अपने बेटे से महीने में केवल 3 बार मिलते थे उदित नारायण
बॉबी ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने पिता के डर से अपने बचपन के स्ट्रिक्ट और सुरक्षित माहौल के बारे में भी बताया। धर्मेंद्र को कुख्यात किडनैपर रंगा और बिल्ला के बारे में आगाह किया गया था, इसलिए उन्होंने बॉबी को घर की चारदीवारी में ही रखा। उन्होंने कहा, “मेरे डैड मुझे घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलने देते थे। मैं स्कूल से लौटता और बस। मैंने घर के अंदर ही साइकिल चलाना भी सीखा। कॉलेज में, जब मेरे दोस्त घर पर पार्टियां करने लगे, तो मुझे जाने की इजाजत नहीं थी। मेरे लिए रात 9 बजे का कर्फ्यू था। मैं दोस्तों के घर जाता, उनकी पार्टियों की तैयारी में मदद करता और चला जाता।”