बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। इन दिनों धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अकसर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे बॉबी देओल की तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी, साथ ही बताया था कि वह अपना ख्याल नहीं रखते हैं। लेकिन कुछ ही देर बाद धर्मेंद्र ने ट्वीट कर फैंस से माफी भी मांगी।
धर्मेंद्र ने छोटे बेटे बॉबी देओल की पुरानी फोटो को साझा करते हुए लिखा, “ये चेहरा…अपना ख्याल नहीं रखता।” अगले दिन अपने इसी ट्वीट के रिप्लाई में धर्मेंद्र ने बेटे से जुड़ी बात बताते हुए लिखा, “अपने खूबसूरत बॉबी को कभी-कभी समझाने के लिए ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर देता हूं, ताकि वो हमेशा अपना ख्याल रखे। दोस्तों मैं ऐसे प्यारे बच्चे पाकर खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं।”
धर्मेंद्र की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये। मनीष मिश्रा नाम के यूजर ने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “अंकल, चलो आप तो ख्याल रखते हो ना उनका। आपको हमारा ढेर सारा प्यार।” यूजर का जवाब देने से धर्मेंद्र भी पीछे नहीं हटे, लेकिन वह रिप्लाई में माफी भी मांगने लगे।
धर्मेंद्र ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा, “आज, जाने क्यों एक साथ कई ट्वीट किए दोस्तों, आप लोगों को बोर करने के लिए माफी चाहता हूं।” बता दें कि नदीम अहमद नाम के यूजर ने धर्मेंद्र की पोस्ट पर कमेंट कर बॉबी देओल के करियर की भी बातचीत की। नदीम ने लिखा, “बॉबी जी में लड़कपन नहीं रहा, वह बहुत गंभीर हो गए हैं।”
यूजर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “तब ही तो बॉबी जी ने ‘रेस 3’, ‘आश्रम’, ‘क्लास ऑफ 83’ जैसी दमदार फिल्में की हैं। आश्रम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, तब ही कामयाबी मिली।” यूजर के इस ट्वीट पर भी धर्मेंद्र ने जबरदस्त जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “नदीम आप देओल परिवार के बारे में काफी कुछ जानते हो, जीते रहो।”