बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। उनके निधन के बाद से ही उनकी प्रॉपर्टी का जिक्र होने लगा कि कितना हिस्सा किसे मिलेगा? ऐसी चर्चा इस वजह से हो रही क्योंकि धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं। उनके निधन के बाद से उनकी गांव से जुड़ी प्रॉपर्टी का भी जिक्र छिड़ा। धर्मेंद्र भले ही पंजाब के नसराली गांव में पैदा हुए हैं लेकिन उनका दिल पंजाब के लुधियाना जिले के पैतृक गांव डांगो से जुड़ा रहा। धर्मेंद्र ने डांगो गांव के जिस मकान में अपना बचपन गुजारा आज उसकी कीमत करोड़ों में हैं।

धर्मेंद्र के इस घर की देखभाल उनके चाचा और चचेरे भाई करते थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र के पिता ने उन्हें पैतृक संपत्ति का ख्याल रखने को कहा। धर्मेंद्र ने पिता की बात को रखते हुए ये जमीन अपने चाचा और उनके बच्चों को सौंप दी जिससे जमीन की अच्छे से देखभाल हो सके। धर्मेंद्र अपने भतीजों से काफी क्लोज थे। उन्होंने भतीजों को 250 एकड़ पैतृक जमीन सौंप दी। लुधियाना के टेक्सटाइल मिल में काम करने वाले धर्मेंद्र के भतीजे बूटा सिंह ने बताया कि जहां लोग जरा भी जमीन नहीं देते हैं धर्मेंद्र ने उन्हें इतनी बड़ी जमीन सौंप दी।

Bigg Boss 19: ‘दो पैसे की औरत…’ बिग बॉस में ऐसी जुबान बोलने के लिए सवालों के घेरे में आईं फरहाना भट्ट

जमीन के रेट के मुताबिक धर्मेंद्र ने जो जमीन अपने भतीजों को सौंपी है वो 5 करोड़ रुपये की है।

साल 2013 में धर्मेंद्र एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अपने गांव डांगो गए थे। गांव पहुंचकर अपने बचपन के घर को देखकर वो काफी इमोशनल हो गए, उन्होंने घर के पास की मिट्टी अपने माथे पर लगाई और घर के अंदर 15 मिनट तक रोते रहे। साल 2015 में वो दोबारा अपने गांव गए और वो जमीन अपने भतीजों के नाम कर दी, जिससे उस जगह ही देखभाल हो सके।

‘कांतारा’ के एक्टर ऋषभ शेट्टी की नकल उतारना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, ट्रोलिंग के बाद मांगनी पड़ी माफी