क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का सरनेम हटाने पर पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से चहल हटा दिया है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि चहल और उनकी पत्नी के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। इस मामले में पहले यजुवेंद्र चहल ने भी इस्टाग्राम स्टोरी में बताया था कि ये गलत है और उनके बीच सब सही है। अब धनश्री ने भी अपना हाल बयां किया है।
धनश्री ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”’मैं पिछले 2 हफ्तों से अपने घर पर आराम कर रही हूं और जो थोड़ी बहुत मूवमेंट हो रही है वो मेरी फिजियोथेरेपी के साथ मेरे बिस्तर से काउच तक जाना होता है। इस मुश्किल समय में मेरे करीबी और मेरे दोस्तों और परिवार वालों ने काफी साथ दिया है जिसमें मेरे पति (चहल), और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी शामिल हैं।’
”मैं अभी इस चीज से बाहर निकलने में ही काफी मशक्कत कर रही थी कि छोटी-छोटी चीजों के लिये मुझे दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है. यह वो वक्त था जब मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत थी लेकिन तभी हमारे रिश्ते को लेकर एक अफवाह उड़ गई। ये बेहद दुख देने वाला अनुभव था।”
युजवेंद्र चहल ने लिखा था ये पोस्ट
बता दें कि धनश्री से पहले ने युजवेंद्र चहल अपने रिश्ते को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था,”सभी से एक निवेदन है कि हमारे रिश्ते को लेकर किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें। कृपया इसे तुरंत बंद कर दें। सभी को प्यार और शुभकामनाएं।” इसके साथ ही चहल ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया।
आपको बता दें कि यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने साल 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के बाद ही धनश्री ने अपने नाम के साथ चहल जोड़ लिया था। लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया पर देखा गया कि उनके नाम के आगे से चहल सरनेम हट गया है और उनका नाम वापस धनश्री वर्मा हो गया। जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने भी एस पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था,”नई लाइफ शुरू हो रही है।” बस फिर क्या था नेटिजेंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है। हालांकि अब दोनों ने ही इसपर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उनके बीच सबकुछ ठीक है।