अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए जा रहे नए रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कई फेमस सितारों ने हिस्सा लिया है। इसमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का नाम भी शामिल हैं। धनश्री शो शुरू होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई हैं। कभी पवन सिंह के साथ उनकी बॉन्डिंग को पसंद किया गया, तो कभी वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहीं।
इस शो में उन्होंने कई बार अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेटर युजवेंद्र संग अपनी शादी और तलाक को लेकर बात की और अब एक बार फिर वह इसी वजह से चर्चा में हैं। हाल ही के एक एपिसोड में धनश्री ने बताया कि कैसे उनकी सगाई हुई थी और चहल उनसे मिलते ही शादी करना चाहते थे। दरअसल, शो में वह अभिनेता अर्जुन बिजलानी से बात कर रही थीं, तभी एक्टर ने कोरियोग्राफर से उनकी शादी के बारे पूछा था।
बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे युजवेंद्र
इसके जवाब में धनश्री ने कहा, “यह लव और अरेंज दोनों थी। इसकी शुरुआत अरेंज मैरिज से हुई थी। असल में, वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे और उस समय मैं ऐसा कुछ भी प्लान नहीं रही थी, लेकिन इस पूरे प्रोसेस में जितना प्यार डाला गया, उसने मुझे राजी कर लिया।
अगस्त में हमारा रोका (सगाई) हुआ और फिर दिसंबर में हमारी शादी हो गई। उस दौरान मैं उनके साथ ट्रेवल करती रही और हम साथ रहे। तब मुझे उनके बिहेव में हल्के-फुल्के बदलाव नजर आने लगे थे, जब लोग किसी चीज को पाना चाहते हैं और जब वह उन्हें मिल जाती है, तब उनके बर्ताव में बहुत फर्क होता है।”
धनश्री ने की हर संभव कोशिश
इसके आगे धनश्री ने कहा कि भले ही मैंने उसे बदलते देखा, फिर भी मैंने उस पर और रिश्ते पर पूरा भरोसा किया। मेरी समस्या यह है कि मैं अपने आस-पास के लोगों को बहुत ज्यादा मौके देती हूं, लेकिन आखिरकार मैं इससे उबर गई। मैंने अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और अपना 100 प्रतिशत दिया। मैं हमेशा उसके लिए चिंतित रहूंगी, इतना मैं गारंटी दे सकती हूं।