भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। इस शो में उन्होंने अपनी शादी से लेकर तलाक तक से जुड़े कई खुलासे किए। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बार फिर युजवेंद्र चहल से जुड़ी बात करते हुए नजर आ रही हैं और इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि शादी के दो महीने बाद ही उन्होंने क्रिकेटर धोखा देते हुए पकड़ लिया था।
धनश्री ने किया खुलासा
धनश्री वर्मा ‘राइज एंड फॉल’ के एक एपिसोड में शो की कंटेस्टेंट कुब्रा के साथ नाश्ता करते हुए डाइनिंग टेबल पर बात करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, कुब्रा ने सवाल किया कि तुम्हें यह कब पता चला कि ये रिश्ता नहीं चल सकता, ये मुश्किल हो गया है अभी। इसके बाद धनश्री ने जवाब देते हुए कहा, “पहले साल… दूसरे महीने में उसे पकड़ लिया।” फिर कुब्रा ने कहा कि क्रेजी ब्रो, तो धनश्री ने भी हामी भरते हुए क्रेजी ब्रो कहा।
यह भी पढ़ें: ‘वो जो डर था…’, ऐश्वर्या राय-सलमान खान से जुड़े 2003 के विवाद पर विवेक ओबेरॉय ने किया रिएक्ट, बोले- उस दर्द को…
एलिमनी वाली बात पर भी किया था रिएक्ट
इससे पहले एक एपिसोड में धनश्री वर्मा ने यह भी साफ किया था कि उन्होंने कोई एलिमनी नहीं मांगी थी। इसे लेकर जो भी दावे किए गए, वह सब पूरी तरह से गलत थे। उन्होंने आदित्य नारायण के साथ बात करते हुए बताया था कि उनके तलाक को लगभग एक साल होने वाला है। सब कुछ जल्दी हुआ, क्योंकि आपसी सहमति से था। इसलिए जब लोग एलिमनी कहते हैं, तो गलत है।
फिर से प्यार नहीं करना चाहतीं धनश्री
वहीं, इसी शो में उन्होंने कहा था कि मैं अब किसी को अपनी लाइफ में नहीं चाहती। अपने रिश्ते में मैंने बहुत कुछ झेला है। धनश्री ने कहा था कि वह दुनियाभर की औरतों के लिए मिसाल बनना चाहती हैं कि आप तलाक के बाद भी खुश रह सकती हैं और बेहतर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: ‘चढ़ल बा दशहरा’- खेसारी लाल यादव के भोजपुरी देवी गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, यूजर्स ने की तारीफ