Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे। दोनों को लेकर यह खबर आ रही थी कि ये कपल जल्द ही तलाक ले सकता है और बीते दिन यानी 20 फरवरी को उनका तलाक हो गया है। दोनों को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में बुलाया गया, जहां उनकी तलाक की सभी फॉर्मेलिटी पूरी की गई।
इसके बाद यह खबर आने लगी कि धनश्री ने क्रिकेटर से एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रूपये की मांग की है। अब इन खबरों पर कोरियोग्राफर के परिवार ने रिएक्ट किया है। धनश्री के परिवार ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे निराधार दावों से ‘बहुत नाराज’ हैं।
आशीष चंचलानी ने किस एक्ट्रेस को कहा ‘नकचढ़ी’? बोले- बहुत हंबल बनती है बाहर या PR बनाता है…
अफवाहों में नहीं है कोई सच्चाई
वरिंदर चावला के एक पोस्ट के अनुसार, धनश्री के परिवार ने कहा, “हम एलिमनी अमाउंट के बारे में सर्कुलेटेड किए जा रहे निराधार दावों से बहुत नाराज हैं। मैं बिल्कुल साफ कर दूं कि ऐसा कोई अमाउंट कभी नहीं मांगा गया, न ही एलिमनी मांगी गई, यहां तक कि सामने से ऐसी कोई एलिमनी की पेशकश भी नहीं की गई। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।”
इसके आगे कहा गया कि ऐसी अप्रमाणित जानकारी प्रकाशित करना बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना है, जो न सिर्फ पक्षों को बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक अटकलों में घसीटता है। इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से सिर्फ नुकसान होता है और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि वे गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतें और तथ्य-जांच करें और सभी की निजता का सम्मान करें।
लोगों ने कर दिया था ट्रोल
जब लोगों को इस रिपोर्ट के बारे में पता चला कि धनश्री ने 60 करोड़ की एलिमनी मांगी है, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरियोग्राफर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने धनश्री को ‘गोल्ड डिगर’ कहा, तो कुछ ने ये तक कह दिया कि वो मौकापरस्त हैं। बता दें कि धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी करने से पहले भी करोड़ों की मालकिन थीं। कोरियोग्राफर की नेटवर्थ जानने के लिए और वह क्या करती हैं इस खबर को क्लिक करके पढ़ें।