Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: इंडिया के फेमस स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा इस समय लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। दोनों को लेकर यह खबर आ रही है कि ये कपल जल्द ही तलाक ले सकता है। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक दोनों में से किसी ने कोई सफाई नहीं दी है। वहीं, इस खबर ने अब हर तरफ सनसनी मचा दी है। सिर्फ इतना ही नहीं, तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है।
युजवेंद्र चहल ने डिलीट की फोटोज
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम से धनश्री वर्मा के साथ वाली सभी फोटोज को हटा दिया है। वहीं, धनश्री ने भी चहल को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन चहल के साथ वाली तस्वीरें नहीं हटाई हैं। इस कपल ने साल 2020 में शादी की थी। एक तरफ जहां युजवेंद्र भारतीय क्रिकेटर हैं, वहीं उनकी वाइफ कोरियोग्राफर हैं। इस कपल को कई बार साथ में डांस करते हुए रील बनाते भी देखा गया है।
धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए थे, जिनमें दोनों साथ में बॉलीवुड सांग्स, पंजाबी गाने समेत कई कंटेंट पर रील्स बनाते हुए दिखाई दिए थे। लोगों को भी उनकी ये रील्स काफी पसंद आती थी और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती थीं।
सच है दोनों के तलाक की खबर?
कपल के एक करीबी सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इनकी तलाक की अफवाहें सच हैं। तलाक निश्चित है, बस इसे आधिकारिक होने में कुछ समय लगने वाला है। हालांकि, उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन यह साफ है कि इस कपल ने अलग-अलग अपनी लाइफ को जीने का फैसला किया है।
धनश्री वर्मा ने बताई थी अपनी लव स्टोरी
बता दें कि धनश्री वर्मा ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 11’ में दिखाई दी थीं। इस शो के एक एपिसोड में अपनी लाइफ पार्टनर को सपोर्ट करने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे। दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस शो में होस्ट गौहर खान और रित्विक धन्जनी ने कोरियोग्राफर से उनकी लव स्टोरी के बारे में भी पूछा था, तब धनश्री ने बताया था कि वह लॉकडाउन के समय युजी को डांस सिखाती थीं और इस तरह उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।