टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू बनकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल की है। एक्टर अपनी शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने दिसंबर में अचानक शादी करके सभी को चौंका दिया था। एक्ट्रेस ने चार महीने पहले अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज संग शादी की है।
एक्ट्रेस अपनी शादी के बाद से लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। सोशल मीडिया आए दिन ट्रोल्स उन्हें लव जिहाद के नाम पर खरी-खोटी सुनाते नजर आते हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि शादी के बाद से उन्हें लगातार धर्म के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। अब देवोलीना ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है।
देवोलीना ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘वह नहीं जानती कि आखिर लव जिहाद के पीछे का सच क्या है। लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर जिस तरह की खबरें देखने को मिलती हैं उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हम सेक्युलर है हमें मिलकर एक साथ रहना चाहिए यह सब कहकर चीजों को दबाया नहीं जा सकता है।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं जानती हूं कि हमारा देश सेक्युलर है। मैंने खुद एक मुस्लिम से शादी की है। मुझे अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है। मेरा छोड़ो मेरे परिवार वाले हैं, जो इंटर रिलीजन शादी में हैं और बहुत अच्छे से खुशी-खुशी रह रहे हैं। किसी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।’
धर्म का ज्ञान देने वालों को खुद गीता का अध्याय नहीं पता होगा
देवोलीना ने ट्रोलिंग को लेकर मुझे लगता है कि ‘सोशल मीडिया पर जो मेरे शुभचिंतक होने का दावा करते हैं। जो बार-बार मुझे लव जिहाद कहकर ट्रोल करते हैं, उनमें से 100 लोगों को भी कह दूं न कि तुम गीता का एक अध्याय ही पढ़कर सुना दो, तो बोलती बंद हो जाएगी। मेरी स्थिती तो सबसे ज्यादा बुरी है। मुझे तो दोनों ही कम्यूनिटी के लोग ट्रोल करते हैं। मेरी खुद की कम्यूनिटी इसलिए ट्रोल करती है क्योंकि मैंने मुस्लिम लड़के से शादी की है। वहीं शहनवाज की कम्यूनिटी वाले मुझे इसलिए ट्रोल करते हैं कि जब मैं लव जिहाद पर बात करती हूं या मंदिर जाती हू्ं। इन सबसे मैं यही कहना चाहती हूं कि यार ये मेरी जिंदगी है, मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं। मुझे मेरी जिंदगी चैन से जीने दें।’