पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट कुश्ती मैच के फाइनल में पहुंचकर 100 ग्राम वजन कम होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गईं। अब उन्होंने पहलवानी से संन्यास लेने का ऐलान भी कर दिया है। गोल्ड मेडल के इतना करीब पहुंचकर वह बाहर हो गईं इससे हर भारतीय दुखी है। जहां सब दुख जता रहे हैं, वही टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी भड़कती नजर आई हैं।
देवोलीना का कहना है कि विनेश के फाइनल तक पहुंचने पर लोगों ने नजर लगा दी है। उनके मुताबिक जो लोग उनकी जीत पर जश्न मना रहे थे और सरकार को गाली दे रहे थे, उनके कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, “कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न ना मना कर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते हुए। भारत का बुरा चाहने वालों का ना आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।”
कंगना रनौत ने बताया शेरनी
कंगना रनौत ने विनेश के फाइनल तक पहुंचने पर उन्हें बधाई देते हुए वो वक्त याद दिलाया था जब विनेश ने पहलवानों के प्रदर्शन के वक्त पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की थी। अब जब वह फाइनल नहीं खेल पाएंगी तो उन्होंने विनेश को हिम्मत देते हुए शेरनी बताया है और साथ कहा है कि पूरा देश उनके साथ है।
इनके अलावा फरहान अख्तर, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने विनेश को लेकर ट्वीट किए हैं। फरहान अख्तर ने लिखा, “प्रिय विनेश फोगाट .. कोई केवल कोशिश कर सकता है और कल्पना कर सकता है कि आप कितने तबाह हो गए होंगे लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं। आपके लिए दुख की बात है कि तलाश इस तरह खत्म हुई। लेकिन कृपया जान लें कि हम सभी को आप पर और आपने खेल के लिए जो कुछ किया है उस पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी। गर्व से सिर ऊंचा रखें।”
विनेश ने लिया संस्यास
विनेश ने एक्स (ट्विटर) पर संन्यास का ऐलान किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।”