साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो सीता का रोल प्ले करते हुए नजर आने वाली हैं। उनके अपोजिट रणबीर कपूर राम की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग के साथ ही साई पल्लवी लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर हेडलाइन्स में हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय सेना को आतंकवाद से जोड़कर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनकी फिल्म ‘रामायण’ को बॉयकॉट करने की मांग की जाने लगी थी। इसके पहले उन्होंने गौरक्षा की मॉब लिंचिंग से तुलना कर दी थी। उस समय भी साउथ एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। अब कथावाचक देवकीनंदन ने रिएक्शन दिया और क्लास लगा दी।

दरअसल, कथावाचक देवकीनंदन ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की थी। इस दौरान बातचीत में एंकर ने उनसे साई पल्लवी के पुराने स्टेटमेंट का जिक्र किया, ‘साउथ की एक हीरोइन हैं साई पल्लवी। वो रामायण फिल्म में माता सीता का किरदार प्ले कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा में भावुक होकर अगर आप किसी व्यक्ति की हत्या कर दे रहे हैं तो वो वैसा ही है जैसे कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हुआ था।’ अब इस पर कथावाचक भड़क गए और उन्होंने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी।

कथावाचक देवकीनंदन ने साई पल्लवी के इस स्टेटमेंट पर कहा, ‘गौ की हत्या करने का अधिकार किसने दिया आपको? जिसे हम मां कहते हैं। अभी हम एक प्रोग्राम में थे। उसमें एक मौलवी जी आए थे। उन मौलवी जी ने कहा था कि मैं सबसे कहूंगा कि गौ हत्या नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हिंदू लोग इसे मां मानते हैं। वो जिस हीरोइन का आप नाम ले रहे हैं ना वो उन मौलवी से भी गई गुजरी हैं फिर तो। मौलवी जी फिर भी अच्छे हैं हमारे लिए तो। अगर उसी हीरोइन के सामने उनके मां-बाप को कोई मारने आ जाए तो क्या करेंगे फिर? उनके सामने उनके मां-बाप को कोई मार रहा हो तो वहां आपकी जिम्मेदारी क्या होगी? वो खड़ी होकर कहेंगी कि मार दो क्योंकि मैं तो हिंसा नहीं करूंगी। उनसे इस पर जवाब जरूर मंगवा लीजिएगा। वही मेरा आंसर होगा।’ हालांकि, उनके इस स्टेटमेंट के बाद फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की ओर से सफाई दे रहे हैं कि उनका कहना का संदर्भ अलग था।

क्या बोलीं थी साई पल्लवी?

बहरहाल, अगर साई पल्लवी के विवादित स्टेटमेंट की बात की जाए तो तेलुगू फिल्म Virata Parvam के प्रमोशन के दौरान ‘ग्रेट आंध्र’ नाम के एक यूट्यूब चैनल से बात की थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने काफी कुछ शेयर किया था। इसी बातचीत में साई ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ लेकर भी बात की थी और फिल्म में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और हत्या को उन्होंने गौ तस्करी करने वालों और मॉब लिंचिंग से तुलना कर दी। साउथ एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया कि कश्मीरी पंडितों को किस तरह से मारा गया। उन्होंने इस दौरान एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें एक मुस्लिम युवक गाड़ी में गाय लेकर जा रहा था। उसे पीटकर जय श्रीराम के नारे लगवाए गए।

साई पल्लवी ने इस घटना पर लोगों का ध्यान खींचते हुए सवाल किया कि अगर धार्मिक संघर्ष की बात हो रही है तो फिर इन घटनाओं में अंतर कहां है? उनका मानना है कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार तब हुआ था और ये घटना अब हुई है। अंत में एक्ट्रेस ने कहा था कि खुद को सही रहना चाहिए। तभी सही के साथ खड़े रह सकते हैं।

CineGram: भाई अनिल कपूर की वजह से एक्टर नहीं बन पाए थे बोनी कपूर, फिर प्रोड्यूसर बनकर किया इंडस्ट्री पर राज