Devi Short Film Review: काजोल, श्रुति हसन और नेहा धूपिया की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म को काजोल फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। शॉर्ट फिल्म को देख कर लोग ये तक कह रहे हैं कि ऐसी शॉर्ट फिल्म को तो थिएटर्स में ऐड हटा कर दिखाया जाना चाहिए। तो किसी ने फिल्म में काजोल की एक्टिंग की तारीफ की तो किसी को काजोल की साड़ी बहुत पसंद आई। शॉट फिल्म की कहानी की बात करें तो – एक घर में 9 महिलाएं एक साथ रहती हैं।

सब अलग अलग दिशाओं से आई हैं। उनकी बोली भाषा पहनावा रहन सहन एक दूसरे से अलग है। उनमें कुछ पढ़ी लिखी हैं तो कुछ अनपढ़। किसी की 12 साल में शादी हो गई तो कोई अंग्रेजी ही बोल पाती है। किसी को शराब की आदत है तो कोई गूंगी है। एक कमरे में आपस में सभी गप्पे बाजी कर रही होती है, कोई शांत बैठा है, तो कोई बहस कर रहा है। तभी डोरबेल बजती है। वैसे ही औरतों के बीच लड़ाई शुरू होने लगती है कि इस बार जो बाहर है उसे इस घर में लेना है या नहीं। क्योंकि कमरा छोटा है। आगे क्या होता है खुद देखिए:-

शॉट फिल्म देवी देख कर लोग कह रहे हैं- ‘इस शॉट फिल्म में एक और हिडन मैसेज है। शांति से रहो, जात-पात सोशल स्टैंडर्ड से ऊपर उठो।’ कोई बोला- दिल दुखता है कि कोई भी नया गाना या कुछ नया कंटेंट आने पर वह यूट्यूब पर 99% ट्रेंड करता है। यूथ बेकार की चीजें देखते हैं औऱ वक्त बर्बाद करते हैं। इस वीडियो पर कम रिएक्शन।’तो किसी ने कहा- ‘मैं अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर पा रही हूं। मैं सोच रही हूं अगर मैं इस हालत में होती तो क्या होता? इस फिल्म की सभी एक्ट्रेस को सलाम।’

फिल्म देख कर किसी ने कहा- मेरा दिल रोने लगा इस शॉर्ट फिल्म को देखकर। तो कोई बोला- इस फिल्म को तो वायरल होना चाहिए। किसी ने कहा- सिनेमाघरों में बकवास ऐड दिखाने की बजाय ऐसी फिल्में दिखाया करो।