किसी भी फिल्म में जितना महत्व विलेन और हीरो का होता है, उससे कम एक कॉमेडियन का नहीं होता है। अक्सर देखा गया है कि नायक और खलनायक अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अपनी जगह बना जाते हैं लेकिन फिल्मों में कॉमेडियन और सपोर्टिंग एक्टर्स को उनके योगदान के लिए नहीं नकारा जा सकता है। कई ऐसे अभिनेता होता हैं, जो अपनी एक्टिंग से पर्दे पर राज करते हैं। इसी में से एक एक्टर देवेन वर्मा (Deven Verma) हैं, जिन्होंने फिल्मों में कॉमेडी रोल किए और इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। आज उनकी 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर एक्टर के बारे में दिलचस्प बातें बता रहे हैं। आइए जानते हैं…

देवेन वर्मा का जन्म 23, अक्टूबर 1937 को गुजरात के कच्छ में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता का चांदी का बिजनेस था और बाद में वो फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम भी करने लगे थे। वहीं, देवेन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, जिसकी वजह से वो पढ़ाई के दौरान ही स्टेज शोज में हिस्सा लेने लगे थे। वो मिमिक्री आर्टिस्ट भी रहे हैं। अभिनय की कला के धनी देवेन को भी नहीं पता था कि उनकी किस्मत का दरवाजा यूं अचानक से बदलेगा और वो पहली ही फिल्म बी आर चोपड़ा के साथ करेंगे। जी हां एक्टर को पहला ब्रेक बी आर चोपड़ा ने दिया था।

Deven Verma Birth Anniversary

कैसे मिला पहला ब्रेक?

अब ये ब्रेक उन्हें मिला कैसा? इस पर नजर डाली जाए तो देवेन वर्मा को बी आर चोपड़ा ने एक शो के दौरान देखा था, जिसमें उनका काम उन्हें काफी पसंद आया था। इसके बाद फिल्ममेकर ने उन्हें ‘धर्मपुत्र’ के लिए साइन किया था। इसमें एक महीना काम करके उन्होंने 600 रुपए कमाए थे हालांकि, उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट फिल्म ‘चोरी मेरा काम’ को माना जाता है, जिसे 1975 में रिलीज किया गया था। देवेन एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे। वो कभी किसी को ना नहीं कहते थे, जिसके चलते उन्होंने लगातार 16 फिल्में साइन कर ली थीं। फिल्मों में एक्टर ने अपनी कमाल की कॉमेडी से सभी को गुदगुदाया है और पर्दे पर अलग ही छाप छोड़ी है।

Deven Verma Birth Anniversary

शौक बनी मौत की वजह

कला के धनी देवेन वर्मा ने दिल से जुड़ी बीमारी और डायबिटीज की वजह से 77 साल की उम्र में ही 2 दिसंबर, 2014 को अपनी अंतिम सांस ली थी। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें उनकी शौक कहां से मौत की वजह बनी तो चलिए वो भी बताते हैं। दरअसल, बताया जाता है कि देवेन वर्मा मीठा खाने के शौकीन थे। इसके चलते वो डायबिटीज के शिकार हो गए थे। इसकी वजह से बढ़ते समय के साथ ही उन्हें सीढ़ियां चढ़ने-उतरने, भागने-दौड़ने में काफी परेशानी होने लगी। उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्होंने 2001 में फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया था। फिर एक दिन उनकी बीमारी ने उनकी सांसे छीन ली।