Deva Trailer Release: शाहिद कपूर पिछले काफी समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘देवा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में फैंस एक्टर की आने वाली इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब मेकर्स ने लोगों की इस एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए आज यानी 17 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसमें एक बार एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। यूजर्स को देवा का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

क्या दिखाया गया है ‘देवा’ के ट्रेलर में?

2 मिनट और 18 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक ऐसी जगह से होती है, जहां किसी इवेंट की सजावट देखने को मिलती है। इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि उसने हमारे फंक्शन में घुसकर भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बारी है, अब हम घुसेंगे। हर उस गली, उस सिस्टम में, उस गली में जिसे हमने खुला छोड़ा हुआ है। इसके बाद एक्टर का गजब का एक्शन अवतार देखने को मिलता है, जो सभी को काफी पसंद आ रहा है।

Saif Ali Khan Stabbed Case: सैफ अली खान पर अटैक मामले में पुलिस की हिरासत में एक संदिग्ध, शाहिद नाम के शख्स से चल रही है पूछताछ

फिल्म में एक्टर कॉप बने हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका तरीका ऐसा है कि हर कोई कन्फ्यूज है कि वह पुलिस वाले हैं या माफिया। फिल्म कैसी है ये तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलने वाला है। बता दें कि जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

‘देवा’ का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है दोस्तों। दूसरे यूजर ने लिखा कि हे भगवान शाहिद भाई, मैं तो सोच भी नहीं सकता इतना माइंड ब्लोइंग ट्रेलर होगा। 31 जनवरी के पहले दिन के पहले शो का इंतजार नहीं कर सकता। वहीं, कुछ लोगों ने शाहिद के अभिनय की भी खूब तारीफ की। इससे पहले 5 जनवरी को फिल्म का टीजर भी जारी किया गया था, जिसमें लोगों को साउथ का एक्शन, हैदर वाला लुक और कबीर वाला अभिनय देखने को मिला था।

CineGram: शबाना आजमी से शादी करते वक्त होश में नहीं थे जावेद अख्तर, इस एक्टर के कहने पर निकाह के लिए हुए थे राजी