Deva Box Office Collection Day 2: 31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक एक्शन मूवी ‘देवा’ सिनेमाघरों में आई। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी दिखाई दीं। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी देखने को मिला। फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी खासी कमाई की और यह इस साल सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई। अब इस मूवी के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितनी कमाई की है।

‘देवा’ ने शनिवार को कमाए इतने करोड़

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवा’ ने अपने ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को मूवी ने 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो इसकी रिलीज-डे की कमाई से 16.73 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। ऐसे में अब इस मूवी का कुल कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपये हो गया।

Entertainment News LIVE Updates: रोहित बल को याद कर रैंप वॉक करते समय रो पड़ी सोनम कपूर, सलमान खान से मिले अनुपम खेर

वहीं, बीते दिन प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज ने कहा कि फिल्म का पहले दिन का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (एनबीओसी) 5.78 करोड़ रुपये रहा और 6.82 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (जीबीओसी) और 3.49 करोड़ रुपये के ओवरसीज जीबीओसी के साथ, देवा ने अपने पहले दिन 10.30 करोड़ रुपये के ग्लोबल ग्रॉस नंबर पार कर लिया।

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ से रही पीछे

बता दें कि ‘देवा’ की पहले दो दिन की कमाई शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ (3.1 करोड़ रुपये और 4.1 करोड़ रुपये) से बेहतर है, लेकिन यह उनकी दूसरी सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (6.7 करोड़ रुपये और 9.65 करोड़ रुपये) और ‘कबीर सिंह’ (20.21 करोड़ रुपये और 22.71 करोड़ रुपये) से काफी कम है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ (6.76 करोड़ रुपये और 7.96 करोड़ रुपये) से भी कमाई के मामले में पीछे रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी।

बता दें कि शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ का निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है। वहीं, फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल, उमेश बंसल ने किया है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि ये मूवी रविवार को कितना कलेक्शन कर पाएगी। बता दें कि ‘देवा’ के साथ सिनेमाघरों में भी अक्षय और वीर की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भी लगी हुई है।

‘नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों’, अशनीर ग्रोवर ने फिर कसा सलमान खान पर तंज, बोले- अब ड्रामा क्रिएट करो…