शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज से साथ ही अच्छे रिव्यू मिलने लगे और अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक ‘देवा’ ने पहले दिन कुल 5 करोड़ का बिजनेस किया है।

‘देवा’ के साथ शाहिद कपूर ने करीब एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले वो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। बतौर लीड ‘देवा’ शाहिद कपूर की 32वीं फिल्म है। इससे पहले उनकी सोलो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ थी।

भले ही ‘देवा’ ने पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया है, लेकिन उनकी पिछली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से काफी कम है। उस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.7 करोड़ का बिजनेस किया था। ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया है। फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें…

रिलीज के बाद हुई लीक

आपको बता दें कि शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है और वो भी HD में। इस कारण भी मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि लीक हुई फिल्म को अलग-अलग कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया जा रहा है। इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

फिल्म में शाहिद कपूर को पहली बार कॉप के रोल में दिखाया है और उन्हें वर्दी में देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनका लुक और एक्शन सभी कमाल है। फिल्म में ढेर सारा सस्पेंस भी है, हालांकि इसका क्लाइमैक्स लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है।