हेमा मालिनी और देव आनंद की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में इस जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक घटना है। जहां हेमा मालिनी की सांसें एक सीक्वेंस के दौरान अटक गई थीं। दरअसल, उस वक्त हेमा मालिनी बीच पहाड़ों में एक केबिल कार में अटक गई थीं। उस वक्त फिल्म की शूटिंग चल रही थी और हेमा मालिनी के ढेरों चाहने वाले उनका ये शॉट देख रहे थे। हेमा मालिनी के साथ देव आनंद का भी शॉट था। दोनों पर फिल्म का एक गाना शूट किया जा रहा था जो कि बहुत पॉपुलर हुआ था। गाने का नाम है- ‘ओ मेरे राजा..’।

गाने में हेमा मालिनी देव आनंद का इंतजार करती हैं, वहीं देव आनंद हेमा मालिनी को मनाने के लिए उनका पीछा करते नजर आते हैं। यहां दोनों लवर्स की एक्टिंग करके दिखा रहे होते हैं। अब सीन में हेमा मालिनी औऱ देव आनंद को एक ट्रॉली (केबिल कार) पर जाककर बैठना था। केबिल कार में हेमा मालिनी के साथ देव आनंद भी बैठे हुए थे और शॉट चल रहा था, कि तभी अचानक जोर से तार पर झटका लगा और हेमा मालिनी की केबिल कार बुरी तरह से कांप गई। हेमा इस झटके से सुन्न रह गईं। हेमा मालिनी समझ नहीं पा रही थीं कि ये क्या हुआ, अचानक उनकी चलती हुए केबिल कार बीच रास्ते में अटक गई और हवा में लटकने लगी।

हेमा मालिनी की सांसें तेज हो गईं और वह बुरी तरह से घबरा गईं। उस वक्त उन्होंने देव आनंद को बताया कि उनकी धड़कनें बहुत तेज हो गई हैं। ऐसे में देव आनंद ने हेमा मालिनी को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हेमा नहीं मानीं। हेमा की तो जान पर बन आई थी। कहा जाता है कि यह शरारत किसी फैन की थी। हेमा मालिनी की केबिल कार को रोकने के पीछे उन्हें परेशान करने का मकसद था।

इधर, देव आनंद डरी-सहमी हेमा को सहारा दे रहे थे। हेमा ने इस किस्से को खुद अपनी किताब ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया था। हेमा ने इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘उस वक्त डायरेक्टर साहब भी परेशान हो गए थे। नीचे गहरी खाई देख कर तो मेरी सांसे ही अटक गई थीं।’