दिग्गज अभिनेता देव आनंद आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी फिल्में लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। उनका अंदाज आज भी सबको याद है। देव आनंद जी ने साल 1946 में आई फिल्म ‘हम एक हैं’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद देव आनंद ने कई फिल्मों में काम किया, जो जबरदस्त सुपरहिट साबित हुईं। उनकी फिल्मों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि जब वो मुंबई आए थे तब उनके पास सिर्फ 3 रुपये थे।
हाल ही बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो देव आनंद जी का एक पुराना इंटरव्यू है। जिसमें उन्हें अपने करियर से जुड़ी कई बातें बताते देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है ‘दोस्तों, प्यारे देव साहब के बारे में बहुत प्यार के साथ कुछ’।
इस इंटरव्यू वीडियो में देखा जा सकता है कि देवआनंद अपने जीवन और करियर के बारे में बता रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने मुंबई आने के किस्से के बारे में भी बताया। देव आनंद ने कहा ‘मुझे एक्टिंग करनी थी, मैंने किसी की नहीं सुनी, पैसे तो थे नहीं तो मैं सिर्फ तीन रुपये लेकर ही मेरे एक दोस्त की गाड़ी से मुंबई पहुंच गया और इसके बाद करीब ढाई साल तक मैंने मेहनत करी’।
इसके आगे उन्होंने कहा मैं एक अच्छे कॉलेज से हूं और एक अच्छी शिक्षा, ढेर सारा आत्मविश्वास। मुझे लगता है इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सबसे बड़ी संपत्ति है, पैसों से भी ज्यादा उसका आत्मविश्वास है। जो व्यक्ति आपसे आापका आत्मविश्वास छीनता है, वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
वहीं साल 2002 में देव आनंद ने प्रभु चावला के शो ‘सीधी बात’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बताया था। उन्होंने उस दौरान कहा था कि मैंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन मेरी शुरू की फिल्में अच्छी नहीं थीं। उन्होंने कहा ‘मेरी शुरू की फिल्में काफी बेहूदा थीं। मैंने कभी भी खुद को पसंद नहीं किया था’।
उस दौरान देव आनंद ने आगे कहा था ‘आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और अपनी फिल्मों के बारे में सोचता हूं तो लगता है सारी बकवास थीं। आज मेरा दिमाग इतना काबिल हो गया है कि मैं अगर आज उन फिल्मों में काम करता तो काफी अच्छी होती। ये सच है, झूठ नहीं’। वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ‘गाइड’ और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ जैसी फिल्में अच्छी थीं।