अपनी रोमांटिक इमेज के लिए बेहद पॉपुलर रहे बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद (Dev Anand) अपनी असल जिंदगी में भी बेहद रोमांटिक थे। एक वक्त था जब देवआनंद को प्यार हो गया था। देव आनंद ने इस बारे में खुद कबूल किया था कि वह सुरैया से बेहद प्यार करते थे। देव आनंद ने यह भी बताया था कि सुरैया उनका पहला प्यार थीं।
देव आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- ‘सुरैया मेरा पहला प्यार थीं और मैं उसके लिए रोया हूं। अगर देव आनंद किसी लड़की के लिए रोया है, वह बहुत बड़ी स्टार थीं। वो गाड़ियों में जाती थीं और मैं ट्रेनों में जाता था और पैदल चलते चलते उसके दरवाजे पर खटखटाता था और उसके साथ जाकर बैठ जाता था। तो मुझे लगा कि वह मुझे चाहती हैं, प्यार करती हैं। तो मैंने प्रपोज किया और उन्होंने एक्सेप्ट किया।’
उन्होंने आगे बताया था- ‘मैंने एक जबरदस्त रिंग बनाई और उसको भेज दी। पर उसका जवाब नहीं आया। मैं तड़प उठा, मैंने उसकी मां को फोन किया। उसकी मां ने कहा कि मैं बात कराऊंगी आपसे। उनकी मां थोड़े नर्म दिल की थीं पर उनकी नानी सिंपथैटिक नहीं थीं। फिर एक बार मेरी सुरैया से मुलाकात हुई थी। मैंने दोबारा पूछा था उनसे कि मेरी शादी उनसे होगी कि नहीं होगी? पर उसके बाद उनकी बस चु्प्पी ही होती थी। मुझे लगा कि वह अब शायद मेरे लिए मौजूद नहीं हैं।’
तब देव आनंद का दिल बुरी तरह से टूट गया था। उन्होंने बताया था, ‘मैं तब इतना उदास हो गया था कि मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उस वक्त अपने बड़े भाई चेतन के कंधे पर रोया। उन्होंने मुझे दिलासा दिया। फिर इसके बाद जो देव आनंद का कैरेक्टर है ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’ तो सोचा, कि अगर वो तब नहीं निकलती तो ये देव आनंद नहीं होता आपके सामने।’
बता दें, देव आनंद अपने जमाने के दमदार एक्टर थे। लड़कियां उनकी अदाओं पर मरा करती थीं। देव आनंद काले कोट में बेहद हैंडसम लगा करते थे। आलम ये था कि लड़कियां उन्हें देख कर बेकाबू हो जाया करती थीं। ऐसे में हालत ऐसे हो गए थे कि लड़कियों के अजब-गजब कारनामे के कारण जनहित याचिका के तहत कोर्ट ने देव आनंद से अपील की थी कि वे काला सूट, जैकैट या शर्ट न पहनें।
जबकि एक ऐसा वक्त भी था जब देवआनंद लड़कियों से बहुत घबराया करते थे। उनकी इस झिझक को खत्म करने के लिए देव आनंद के पिता ने उनका एक गर्ल्स स्कूल में एडमिशन करवा दिया था। इसके बाद देव आनंद ने लड़कियों को देख कर घबराना और डरना बंद किया। समय के साथ सब बदला और फिर देव आनंद अपनी फिल्मों के जरिए लड़कियों के दिलों पर राज करने लगे।