चंबल ने अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग कर रहे संजय दत्त इस समय रिब (पसली) फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ब्रेक ना लेने का फैसला किया है। उनकी इस फिल्म में खून, पसीना और आंसू के साथ काफी मेहनत भी शामिल है। 57 साल के एक्टर की सराहना करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा- हम संजय की सराहना करते हैं कि दर्द के बावजूद वो लगातार शूटिंग कर रहे हैं। वो सही मायनों में असाधारण शख्स और एक्टर हैं। मुन्ना भाई एमबीबीएस के स्टार ने फिल्म के क्लाइमैक्स के दौरान खुद को उस समय चोटिल कर लिया था जब चंबल घाटी में शूटिंग हो रही थी।

प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने कहा- हम चंबल घाटी में क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग कर रहे थे और संजय को एक्शन सीन करना था। इसी दौरान उन्होंने खुद को पसली में चोटिल कर लिया। वो इस समय काफी दर्द में हैं लेकिन ब्रेक नहीं ले रहे। बाद में जब वो डॉक्टर के पास गए तो एक्स रे में हेयरलाइन फ्रैक्चर सामने आया। हम शूट को रोकना चाहते थे लेकिन बाबा ने ऐसा करने से मना कर दिया। यह उनकी तरफ से प्रशंसा योग्य कदम है।

संजय दत्त को काफी दर्द हो रहा था लेकिन अगले दिन पूरे क्रू की छुट्टी थी और उन्हें थोड़ा आराम मिल गया। इससे पहले शूटिंग के दौरान संजय ने अपने सिर में चोट लगा ली थी। उनकी फिल्म भूमि 4 अगस्त को थिएटर्स में आएगी। यह एक बदले वाली फिल्म है जो पिता और बेटी के रिश्ते पर बनी है। इसकी ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई है।  भूमि में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी लीड रोल में नजर आएंगी। वह इस फिल्म संजय दत्त की बेटी के किरदार में हैं।

गौरतलब हैं कि आगरा में फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो संजय दत्त के बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट की। इस हंगामे में कुछ पत्रकार घायल भी हो गए थे। मामला बढ़ता देख संजय दत्त आगे आए। डायरेक्टर उमंग कुमार और संजय दत्त ने पीड़ित पत्रकारों से मुलाकात की और उनसे माफी भी मांगी। तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया था।