Delhi Violence: दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi violence) पर बॉलीवुड राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि कई लोग मारे गए हैं कई लोग घायल हुए हैं कई घर जला दिए गए कई दुकाने लूटी गईं और ढेर सारे लोग बेघर हो गए लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक ही घर को सील किया और संयोग से उस व्यक्ति का नाम ताहिर निकला। मै सलाम करता हूं दिल्ली पुलिस की निरंतरता को।

जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर के निशाने पर आ गए। यूजर ने जावेद अख्तर को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने जावेद को ट्रोल करते हुए लिखा कि आ गए मौत का तमाशा देखने वाले। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 56 पुलिसवाले घायल, 1 पुलिसवाले की मौत, 1 IB में काम करने वाले व्यक्ति की मौत लेकिन फिर भी सवाल पुलिस पर उठाए जा रहे हैं। ताहिर को आजाद कर देना चाहिए चाहे उसके घर से पेट्रोल बॉम्ब, पत्थर, गोली या फिर तेजाब ही क्यों न बरामद हुआ हो। सलाम करता हूं जावेद साहब आपको।

वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा चाहे वो कोई भी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर दोषी आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए। हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए।

बता दें कि ताहिर हुसैन ने इस बात को स्वीकार किया है कि वॉयरल वीडियो में वो ही हैं। ताहिर ने कहा कि वो इस बात को मानने से इन्कार नहीं करते कि इस वीडियो में वो ही हैं। लेकिन यह वीडियो 24 तारीख का है और उस वक्त मेरे घर में दरवाज़ा तोड़कर दंगाई घुस आए थे। मैंने बार-बार पुलिस को फोन करने की कोशिश की यहां तक की मैंने पीसीआर को भी फोन कर बुलाया लेकिन कोई नहीं आया।