Delhi Murder Case: दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा मर्डर केस (Shradha Walkar Murder) केस की डिटेल्स जैसे-जैसे सामने आ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Poonawala) को लेकर पुलिस, महरौली के जंगलों में पहुंची। अब तक करीब एक दर्जन बॉडी पार्ट्स रिकवर कर लिए गए हैं।

आपको बता दें कि आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे और उससे फ्रिज में छिपा दिया। फिर एक-एक कर इन्हें जंगलों में ठिकाने लगा दिया। श्रद्धा हत्याकांड (Shradha Murder Case) से हर कोई सन्न है। इस हत्याकांड ने एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) मर्डर केस की याद दिला दी, जो इतना ही खौफनाक था।

कौन थीं एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa)

मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली थीं। दून स्कूल से शुरुआती पढ़ाई लिखाई करने वाली मीनाक्षी ने एविएशन में डिप्लोमा भी हासिल किया। फिर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की गरज से मुंबई आ गईं। यहां शुरुआत में उन्हें कई में ऐड फिल्म्स में छोटे-मोटे रोल मिले। साल 2011 में आई हॉरर फिल्म 404 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। कुछ दिनों बाद मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) को मधुर भंडारकर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरोइन’ में जूनियर एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया। मीनाक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मां करती रहीं फोन, लेकिन नहीं हो पाई बात

2012 की सर्दियां बीत रही थीं। फिल्म ‘हीरोइन’ (Heroine) की शूटिंग जोर-शोर से चल रही थी। इसी दौरान एक दिन मीनाक्षी की किडनैपिंग की खबर आई। दरअसल, मीनाक्षी की मां ने उन्हें फोन कर रही थीं, लेकिन फोन बंद मिला। परिवार को लगा कि वो शायद शूटिंग में बिजी होंगी। इसी बीच 15 मार्च 2012 को मीनाक्षी के परिवार वालों के पास फिरौती के लिए किडनैपर का फोन आ गया। परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई और फौरन पुलिस को सूचना दी।

मीनाक्षी का सिर जंगल में, धड़ पानी की टंकी में मिला था

पुलिस ने मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) की तलाश शुरू की और किडनैपर्स के नंबर को ट्रैक किया। लोकेशन माया नगरी से 1500 किलोमीटर दूर इलाहाबाद में मिला। पुलिस जब इलाहाबाद पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे मीनाक्षी नहीं बल्कि उसकी लाश मिली और वह भी कई टुकड़ों में। मीनाक्षी थापा के शव का निचला हिस्सा यानी धड़ इलाहाबाद में ही एक मकान की पानी की टंकी से मिला। जबकि सिर लखनऊ-इलाहाबाद बॉर्डर के एक जंगल से बरामद किया गया।

क्यों हुआ था एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) का मर्डर?

पुलिस ने जब मीनाक्षी के कातिलों सुरीन, अमित और प्रीति को पकड़ा तो उन्होंने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई थी। कातिलों के मुताबिक मीनाक्षी ने प्रीति को बताया था कि वो नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती है और उसके पास बेशुमार धन-दौलत है। प्रीति को इसी दौलत का लालच आ गया और उसने अमित और सुरेन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

भोजपुरी फिल्म का लालच देकर लाए थे इलाहाबाद

कातिलों ने मीनाक्षी थापा ( Meenakshi Thapa) को भोजपुरी फिल्म में लीड रोल दिलाने का लालच दिया और फुसलाकर इलाहाबाद ले आए। यहां मीनाक्षी छापा को किडनैप कर लिया, फिर उसके घर वालों को फिरौती के लिए फोन किया। लेकिन जब उन्हें पता लगा कि अपहरण की खबर पुलिस को लग गई है तो घबरा गए। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए मीनाक्षी की हत्या कर दी थी।