शाहरुख खान, गौरी खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को समन जारी किया है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भी तलब किया गया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर और आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में हुई है।
वानखेड़े ने याचिका में कहा है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनका मजाक उड़ाया गया है। इस सीरीज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया है। वानखेड़े का दावा है कि सीरीज ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया है।
Chhath 2025: ‘केलवा के पात पर’- शारदा सिन्हा का भोजपुरी छठ गीत हर साल होता है वायरल
अदालत ने शाहरुख, गौरी की कंपनी रेड चिलीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को निर्देश दिया है कि वे सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करें और साथ ही वानखेड़े को अपनी याचिका की कॉपी उपलब्ध करवाई जाए। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।